एमपी बोर्ड: एक विषय में नक़ल पर पूरक, 10 कापियों में एक जैसी उत्तर शैली पर परीक्षा होगी रद्द
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए जारी किए निर्देश
नरसिंहपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च और कक्षा 10 वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए मंडल ने विशेष तैयारियां की हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग और प्रशासनिक स्तर पर उड़नदस्ते आदि बनाएं जायेंगे। वहीँ मंडल ने नक़ल के प्रकरणों पर होने वाली कार्रवाई को लेकर भी स्पष्ट गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें नक़ल के प्रकरणों और उन पर होने वाली कार्रवाइयों को चार श्रेणियों में बांटा गया है।
श्रेणी 1 : कोई छात्र एक विषय में नक़ल करते पकड़ा जाए, या उत्तर पुस्तिका फाड़ दे, या उत्तर पुस्तिका लेकर भाग जाए, केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक से अभद्रता आदि करे तो सम्बंधित छात्र को एक विषय में पूरक आएगी। नक़ल वाले विषय की कॉपी का मूल्यांकन नहीं होगा।
श्रेणी 2 : एक से अधिक विषयों में नक़ल करते पाए जाने पर, फर्जी छात्र द्वारा परीक्षा देते पाए जाने या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करने समेत दुर्व्यवहार पर छात्र की समूची परीक्षा निरस्त कर परीक्षा परिणाम रोक दिया जाएगा।
श्रेणी 3 : केंद्र पर सामूहिक नक़ल होने का प्रमाण मिलने पर केंद्र में बैठने वाले सभी छात्रों का परिणाम रोक दिया जायेगा। समूची परीक्षा निरस्त मानी जायेगी। केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षकों समेत सभी तैनात कर्मचारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
श्रेणी 4 : मूल्यांकन के दौरान किसी केंद्र की 10 उत्तर पुस्तिकाओं में सामान शैली में लिखे गए करीब एक तिहाई उत्तर भी सामूहिक नक़ल की श्रेणी में माने जाएंगे। सम्बंधित केंद्र का समूचा रिजल्ट रोक दिया जाएगा।इसी तरह किसी एक उत्तर पुस्तिका में अलग-अलग हस्तलिपि में लिखे गए उत्तर को व्यक्तिगत नक़ल का मामला मानते हुए छात्र का सम्पूर्ण रिजल्ट रोक दिया जायेगा। केंद्राध्यक्ष समेत अन्य तैनात कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नक़ल पर कार्रवाई के सम्बन्ध में जारी आदेश और नियमावली को पढ़ने के लिए दी गयी लिंक पर क्लिक करें: http://mpbse.nic.in/UFM_1492_93.PDF