Khabar Live 24 – Hindi News Portal

सांसद के प्रयासों से नरसिंहपुर-गाडरवारा को मिलीं अत्याधुनिक सुविधाओं वाली एम्बुलेंस

नृसिंह भवन में सांसद राव उदय प्रताप सिंह और एसपी गुरूकरण की मौजूदगी में कलेक्टर दीपक सक्सेना को आपदा कोष में सहयोग के लिए चेक सौंपते व्यवसायी नवीन अग्रवाल, डॉ शशिकांत अग्रवाल। इस मौके पर समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत पटेल भी मौजूद रहे।

 

नरसिंहपुर।  कोरोना संक्रमण से बचाओ के लिए जिले में स्थापित आपदा राहत कोष में सांसद राव उदय प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों के चलते गुरूवार को एक करोड़ रुपए से भी अधिक की मदद जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है। इस मदद के अंतर्गत सबसे बड़ी सौगात एनटीपीसी की और से मिल रही है। एनटीपीसी द्वारा एक करोड़ रुपए की लागत से जिला प्रशासन को गाडरवारा और नरसिंहपुर के लिए दो एम्बुलेंस और वेंटिलेटर उपलब्ध करा रहा है।  एक एम्बुलेंस होशंगाबाद को मिलेगी। वहीं सांसद के प्रयासों से जिले की शैक्षणिक, व्यावसायिक संस्थाओं द्वारा करीब 15 लाख की राहत राशि कलेक्टर दीपक सक्सेना को सौंपी गई है।

जिला मुख्यालय के नृसिंह भवन में कलेक्टर-एसपी के सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने लॉक डाउन की समीक्षा की।  सांसद ने लॉक डाउन की अवधि में जिला प्रशासन द्वारा स्थापित व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने व्यवस्था संचालन के लिए भरपूर आर्थिक मदद देने का भरोसा अधिकारियों को दिया। कलेक्टर-एसपी ने सांसद द्वारा उपलब्ध कराई गई मदद के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक में समाजसेवी विक्रांत पटेल, नवीन अग्रवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।