नरसिंहपुर। प्रदेश सरकार ने बिजलीकर्मियों को भी कोरोना योद्धा व फ्रंटलाइन वर्कर्स माना है। बावजूद इसके जिले में जारी टीकाकरण अभियान में बिजलीकर्मियों को वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। इससे कर्मचारियों में रोष देखने को मिल रहा है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव ऊर्जा व प्रबंध संचालकों द्वारा प्रदेशभर के कलेक्टर्स को पत्र भी लिख्ाा गया है। इसमें कर्मचारियों को टीकाकरण में प्राथमिकता देने की बात कही गई है। बावजूद इसके इस पत्र के परिपालन में अब तक कोई प्रयास नहीं हुआ है। जिले में अब तक टीकाकरण के जितने भी चरण हुए हैं, उनमें बिजलीकर्मियों को प्राथमिकता नहीं दी गई है, न ही इनके लिए अलग से कोई शिविर ही आयोजित किया गया है। बिजली कर्मचारियों ने कलेक्टर समेत जिले के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे उनके लिए टीकाकरण की व्यवस्था कराएं। वहीं पत्र में ये भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना में भी शामिल करने में मुश्किल आ रही हैं। इसमें अधीक्षण यंत्री से अनुरोध किया गया है कि अपने जिले में जिस भी अभियंता या कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, उनके प्रकरण 20 मई तक कलेक्टर कार्यालय में जमा कराएं। जिससे उनको योजना की सहायता राशि दिलाने का कार्य किया जा सके। पत्र में ये भी कहा गया है कि फोरम द्वारा एक पत्र तैयार किया जा रहा है, जिसमें उपरोक्त दोनों बिंदुओं पर कलेक्टर को पुन: पत्र दिया जाएगा। यदि इसके बाद भी कलेक्टर ध्यान नहीं देते हैं तो सख्त निर्णय लिया जाएगा।