नरसिंहपुर : मकान में आग लगने से जलकर मृत युवती के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री, परिजनों को बंधाया ढांढस

0


नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा के  ग्राम कठौतिया में 13 जनवरी को एक मकान में आग लगने से 17 वर्ष की युवती की जलकर मृत्यु हो गई थी। प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह प्रशासनिक अमले के साथ रविवार को मृत युवती के परिजनों से मिले और उन्हें इस विकट दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।
मंत्री डॉ. शाह ने परिजनों से कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ है। उन्होंने युवती के परिवार को 15 हजार रूपये की सहायता राशि तत्काल मुहैया कराने के निर्देश एसडीएम को दिये। इसके अलावा मकान के लिए 40 बल्ली, 100 बांस, राशन एवं बर्तन सामग्री की व्यवस्था के लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि इन व्यवस्था के बावजूद शासन की ओर से आर्थिक सहायता राशि भी शीघ्र मुहैया कराई जायेगी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, एसडीएम एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat