मुंगवानी पुलिस ने मानसिक बीमार पर बना दिया शराब बेचने का मामला
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के लिए एसपी अजय सिंह द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते दिवस मुंगवानी थाना पुलिस द्वारा एक मानसिक बीमार पर अपराध कायम कर दिया गया। इसकी शिकायत सोमवार को एसपी से की गई है। एसपी के समक्ष आवेदक मोहन पिता जग्गू कोरी को पेश करते हुए बरहटा के युवक ने बताया कि मोहन मानसिक रूप से बीमार है। इसे मुंगवानी पुलिस ने पंडाल में काम कराने के लिए बुलाया था। आवेदक पढ़ना-लिखना नहीं जानता है, इसलिए पुलिस ने एक कागज पर अंगूठा लगवा लिया। जिसमें उसके पास से शराब जब्ती का होना लिखा था। पीड़ित ने हकलात हुए बताया कि गांव में गुटारी महाराज नामक व्यक्ति अवैध शराब बेचने का काम करता है। उसने पुलिस से सांठगांठ कर उसे फंसाया है। आवेदक के अनुसार वह मजदूरी करके अपनी बुजुर्ग मां का भरण-पोषण ही बामुश्किल कर पाता है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल मुंगवानी थाना प्रभारी को तलब किया। वहीं आवेदक को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया।