नरसिंहपुर: पेट दर्द की जांच में पता चला दिव्यांग नाबालिग गर्भवती, शिशु की मौत, जबलपुर में दर्ज हुई रिपोर्ट
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में मानवता को शर्मसार करने की एक घटना ने जनमानस को हिलाकर रख दिया है। यहां एक हैवान ने दिव्यांग नाबालिग का दैहिक शोषण कर उसे गर्भवती बना दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब बालिका के पेट में दर्द होने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। बालिका के गर्भ में पल रहा शिशु पहले ही दम तोड़ चुका था। वहीं बालिका की हालत भी नाजुक है। पुलिस ने आरोपी गांधी उर्फ राहुल मेहरा के खिलाफ दुष्कर्म समेत पाक्सो एक्ट की विभिन्न् धाराओं के अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की रिपोर्ट जबलपुर में हुई है, जिसकी डायरी कोतवाली पुलिस को प्राप्त हो चुकी है। आरोपी फिलहाल फरार है।
जिला मुख्यालय के एक गांव की रहने वाली करीब 14 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग का भटिया टोला का युवक गांधी उर्फ राहुल मेहरा पिछले 8 माह से दैहिक शोषण कर रहा था। आरोपित ने सबसे पहले 25 नवंबर 2020 को पहली बार उसे धमकाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा, जिससे बालिका को 7 माह का गर्भ ठहर गया। हालांकि पेट में गर्भ ठहरा है, ये बात न तो बालिका को न ही उसके स्वजनों को ही पता चली। पिछले दिनों बालिका के पेट में दर्द भी हुआ लेकिन स्वजनों ने उसका गांव में ही इलाज करा दिया। आराम न लगने पर बीते दिवस परिजन बालिका का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत जब ये बताया कि बालिका गर्भवती है तो सभी हतप्रभ रह गए।
सुबह किया रेफर, शाम तक नहीं भेजा जबलपुर: बीती 19 जुलाई की सुबह करीब 3 बजे दिव्यांग बालिका को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां उसकी खराब स्थिति को देखते हुए चिकित्सकीय स्टाफ ने पीड़िता को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। लेकिन, अराजकता की हद ये रही कि पीड़िता को शाम 5 बजे तक जबलपुर भेजने की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी। जैसे ही ये बात केसरिया भारत अंतरराष्ट्रीय हिंदू महिला संगठन की राष्ट्रीय संगठन मंत्री व जिले की समाजसेविका विवेक पांडे को लगी वे तत्काल अपनी टीम सदस्यों सुनंदा भट्ट, सरला पांडे, नीना बुधौलिया, मंजुलता पांडे, नंदिता चौबे, निशा सोनी व प्रीति रैकवार के साथ अस्पताल पहुंच गईं। उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक, महिला थाना प्रभारी, अस्पताल प्रबंधक को सूचित कर बुलवाया। संयुक्त प्रयासों से बालिका को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजने की व्यवस्था की गई। पीड़िता के स्वजनों को महिला संगठन ने तात्कालिक आर्थिक मदद भी दी। बीते मंगलवार को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में बालिका का ऑपरेशन करने के बाद गर्भ में मृत शिशु को चिकित्सकीय टीम ने अलग किया। बताया जा रहा है कि बालिका की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
रास्ते में मां ने बताई सच्चाई, जबलपुर में एफआईआर: जिला अस्पताल में जब दुष्कर्म पीड़िता को लाया गया था तब परिजनों ने पुलिस के सामने न तो किसी के खिलाफ बयान दिए थे, न ही किसी तरह की रिपोर्ट ही लिखाई थी। हालांकि जब एंबुलेंस से दुष्कर्म पीड़िता व उनके परिजनों को लेकर नरसिंहपुर कोतवाली का दो सदस्यीय स्टाफ जबलपुर मेडिकल कॉलेज जा रहा था, उस दौरान रास्ते में बालिका की मां ने सच्चाई बता दी। पुलिस को दिए बयान में मां ने बताया कि भटिया टोला का गांधी उर्फ राहुल मेहरा उनकी दिव्यांग नाबालिग बेटी को डरा-धमकाकर लगातार दुष्कर्म कर रहा था। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर जब पीड़िता का ऑपरेशन मंगलवार को हो गया तो इसके बाद पुलिस की समझाइश पर बालिका की मां शिकायत करने को राजी हुई। देर रात को आरोपी गांधी उर्फ राहुल मेहरा के खिलाफ मेडिकल पुलिस चौकी में 376 (2) (4), 376 (3), 376 (2) (एन), 376 (2) (1), 506 व पाक्सो एक्ट के तहत धारा 5 क्यू, धारा 6 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। केस डायरी बुधवार को कोतवाली थाना पहुंची। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
इनका ये है कहना
बालिका की हालत अत्यंत गंभीर थी, इसलिए उसे जिला अस्पताल से रेफर किया गया था। हमने एंबुलेंस की व्यवस्था कर कोतवाली से एक महिला अधिकारी व एक आरक्षक को पीड़ितों के साथ जबलपुर भेजा था। बालिका के ऑपरेशन के बाद पीड़िता की मां को समझाइश देने के बाद उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी डायरी हमें प्राप्त हो चुकी है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
उमेश दुबे, निरीक्षक, कोतवाली थाना, नरसिंहपुर।