नदी की रेत उठाकर किया जा रहा पुल निर्माण में उपयोग
नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा। जिले की सीमा पर स्थित हीरापुर एवं रायसेन जिले के ग्राम सड़रई के बीच नदी पर 18 करोड़ की लागत से सलोनी कंट्रक्शन कंपनी द्वारा पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नदी से रेत निकालकर पुल के कार्य में उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य घटिया होने की कई बार शिकायतें हो चुकी हैं लेकिन जांच-कार्रवाई नहीं हो रही है। गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य हो रहा है। नागरिकों ने कार्य की जांच कराने मांग की है जिससे पुल मजबूत बन सके और कभी कोई बड़ी घटना न हो। समय रहते यदि इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं कराया गया तो पूर्व की भांति इसी नदी पर बने रिपटा के पहली ही वारिश में बह जाने की जो घटना घटित हुई थी वह दोबारा न हो।