नरसिंहपुर: भंडारा में जाने निकले लोगों की नर्मदा में डगमगाई नाव, तीन लोगों की मौत, मशक्कत से मिले शव

0

नरसिंहपुर।भंडारा में शामिल होने के लिए घर से नदी के रास्ते निकले लोगों की नाव नर्मदा के पिठरास व बांसखेड़ा घाट के बीच डगमगा गई। नतीजतन तीन लोगों की मौत हो गई। रविवार को इनके शव मशक्कत के बाद राहत बचाव दल को बरामद हुए। पूरा घटनाक्रम नरसिंहपुर व रायसेन जिले के बीच का है।
जिले के सांईखेड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पिठरास में नर्मदा के उस पार रायसेन जिले की सीमा लगती है। जिसमें बांसखेड़ा और पिठरास के ग्रामीणों का नाव के जरिए नर्मदा पार आना-जाना होता है। शनिवार को बांसखेड़ा से करीब 9-10 ग्रामीण नाव में सवार होकर पिठरास आ रहे थे। इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ा और वह नर्मदा में डूब गई, जिससे करीब 6 लोग जिनमें कुछ तैरना भी जानते थे वह किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए। जबकि बांसखेड़ा निवासी अंगूरीबाई पति लक्ष्मण 26 व उसका तीन वर्षीय बेटा रितिक सहित एक ग्रामीण देवेंद्र पिता हरिदास चौधरी 30 निवासी महंगवा थाना पलोहा गहरे पानी में जाने से लापता हो गए।नर्मदा में नाव पलटने की खबर लगते ही नर्मदा के दोनों घाटों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। साथ ही उदयपुरा व सांईखेड़ा थाना से पुलिस बल तैराक दल के साथ पहुंचा व डूबे लोगों की तलाशी शुरू की गई। लेकिन शनिवार की शाम तक उनका पता न चलने से रविवार को फिर तलाशी शुरू की गई। कुछ घंटों के बाद तीनों के शव नर्मदा से बरामद हो गए।जानकारी के अनुसार नाव में सवार कुछ लोग किसी भंडारा कार्यक्रम में शामिल होने पिठरास आ रहे थे जबकि कुछ बांसखेड़ा से लौट रहे थे। मामले में उदयपुरा पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर जांच की जा रही है।
घटनाक्रम के बारे में तेंदूखेड़ा की एसडीओपी मेहंती मरावी ने बताया कि मृतका अंगूरीबाई का मायका बांसखेड़ा में था। वह बेटे व पति के साथ अपनी ससुराल जमाड़ा लौट रही थ, इसी दौरान हादसा हो गया। जिसमें उसकी व बेटे की मौत हुई। बताया जाता है कि जो नाव डूबी वह आकार में छोटी थी और उसमें छेद भी था जिससे पानी आ रहा था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि नाव जिस व्यक्ति की थी वह घटना के दौरान नाव में होने की बात से इंकार कर रहा है।

इनका ये है कहना
नर्मदा में डूबे तीन लोगों के शव बरामद कर मर्ग कायम किया है। जो नाव डूबी वह पिठरास के विष्णु नौरिया की थी। प्रकरण की जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
प्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी उदयपुरा
मशक्कत के बाद रविवार को पहले देवेेंद्र, फिर बालक व बाद में महिला का शव मिला। तीनों शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही मिले हैं। पड़ताल में ये बात सामने आई है कि मृतका ससुराल आ रही थी जिसकी बेटे सहित मौत हुई है।
मेहंती मरावी, एसडीओपी प्रभारी गाडरवारा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat