नरसिंहपुर। नांदिया गांव के बहरूपिया अययास बाबा के सेवादार रहे लोगों से पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार जानकारी ली जा रही है। बाबा खास चेले चपाटियों से पुलिस की टीम गहन पूंछताछ कर बाबा के कृत्यों की जानकारी निकाल रही है। पिछले दिन बाबा के कुछ खास चेलों से पुलिस ने पूंछताछ की। तेंदूखेड़ा तहसील के नांदिया गांव में साकेतधाम की आड़ में अय्याशी का अड्डा चलाने वाले धरमदेव उर्फ धर्मेंद्रदास के करीबी चेले-चपाटियों, सेवादारों को सुआतला पुलिस ने उठाकर पूछताछ की। उनके बयान दर्ज किए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात सुआतला पुलिस ने राजमार्ग के आसपास के गांवों से पहले दो लोगों को फिर गुरुवार को एक अन्य व्यक्ति को उठाकर उससे ढोंगी के कुकृत्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस ये जानना चाहती थी कि आखिर ढोंगी ने किन-किन महिलाओंए युवतियों के साथ रंगरलियां मनाकर उनकी अश्लील फिल्म बनाई है। पुलिस पूछताछ करती रही कि आखिर ये महिलाएं कैसे बाबा के चंगुल में पहुंचीं। हालांकि ये सेवादार खुद को बाबा के तमाम अश्लील कृत्यों से अनजान बताते रहे। पुलिस ने इन सबके बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन्हें ताकीद किया है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें थाने आना होगा।
जिलेभर में महिला टीमों ने दी दबिश
अय्याश धर्मेंद्रदास के अत्यंत अश्लील वीडियो.फोटो के मामले की जांच का जिम्मा पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने महिला पुलिस अधिकारियों को सौंपा है।गुरुवार को इन अधिकारियों की टीमों ने नरसिंहपुरए गोटेगांव समेत अन्य जगहों पर दबिश देकर संबंधित महिलाओंए युवतियों के बारे में पड़ताल की। बताया जाता है कि ये महिला अधिकारी बेहद सतर्कता से मामले की जांच को आगे बढ़ा रहीं हैंए ताकि किसी भी तरह से इनकी पहचान उजागर न हो सके।
पीड़ितों की शिकायत का इंतजार
ढोंगी धर्मेंद्रदास के मामले में अश्लील वीडियो व आपत्तिजनक फोटो सामने आने के बावजूद पुलिस को पीड़िताओं की शिकायत का इंतजार है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के अनुसार यदि एक भी शिकायतकर्ता आगे आकर रिपोर्ट दर्ज कराता है तो धर्मेंद्रदास के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर दिया जाएगा। हालांकि श्री तिवारी के अनुसार जो आपत्तिजनक वीडियो सामने आए हैं उन पर भी जांच पूरी होते ही निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।