Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नगर की अनामिका चौकसे तथा विकास बैरागी उत्तराखंड काव्य महोत्सव के लिए रवाना

नरसिंहपुर । मिलन समिति द्वारा कुमारी अनामिका चौकसे व विकास बैरागी का रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया । 207 घण्टे का वर्चयुअल कवि सम्मेलन कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली संस्था बुलंदी जज़्बात-ए-क़लम द्वारा आयोजित उत्तराखंड काव्य महोत्सव में मप्र राज्य प्रभारी अनामिका चौकसे व विकास बैरागी शामिल होंगे।
बुलंदी जज़्बात-ए-क़लम संस्था उत्तराखंड के बाज़पुर से संचालित है जिसके संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी हैं। आज रविवार 14 नवंबर को उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर के नगर पालिका परिसर में यह कार्यक्रम उत्तराखंड काव्य महोत्सव के नाम से आयोजित होगा । जिसमें संस्था के विभिन्न राज्यों के प्रभारी व प्रतिभागी सहित लगभग 205 कलमकारों को आमंत्रित किया गया है । जिसमें नगर की कवयित्री कुमारी अनामिका चौकसे व कवि विकास बैरागी भी काव्य महोत्सव मे शामिल होंगे।