यह बात मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कमानिया गेट के सौंदर्यीकरण कार्य के भूमिपूजन मौके पर कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखमीचन्द छेड़ा ने की। सुरेश नेमा एवं सुरेन्द्र मोहन नेमा विशिष्ट अतिथि रहे। सांसद श्री सोनी ने नगर की प्राचीन-ऐतिहासिक इमारत कमानिया गेट के उन्न्यन और सौंदर्यीकरण की दिशा में पहल करते हुए कमानिया गेट को सांसद विकास निधि से सजाने, संवारने का संकल्प लिया है। इसके तहत सांसद श्री सोनी द्वारा कमानिया गेट के लाल पत्थरों, टाइल्स से जीर्णाेद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए सांसद विकास निधि से 10 लाख राशि स्वीकृत की है। जिसके लिए नगर पालिका परिषद करेली को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। कार्यक्रम का संचालन संतोष तिहैया व आभार अखिलेश ज्योतिषी ने व्यक्त किया। इस मौके पर सीएमओ स्नेहा मिश्रा, ग्रेन मर्चेन्ट के अध्यक्ष ताराचंद शाह, जगदीश मिश्रा, कोदूलाल पटेल, संतोष रघुवंशी, सत्यप्रकाश साहनी, सुरेश अग्रवाल, गौतम जैन, रजत चौहान, नीरज लूनावत, सल्लू भैया, भारत भसीन, बीना ओसवाल, गीता जाट, ऋतु पांडे, विजय नेमा, किरीट सांवला, उदय ठाकुर, शंकर चौधरी, वेद साहनी, लेखचंद कोचर, सचिन आचार्य, कमलेश लुलावत, सौरभ सोनी, राकेश बड़कुर, प्रखर दुबे, दिनेश अग्रवाल, गोल्डी नेमा, मोहन राजपूत, देवेन्द्र मंडलोई, सौरभ जैन, समीर पठान, सागर गुप्ता, राजेश चौरसिया, बोनी गुप्ता, शैलेष अग्रवाल, कमल राजपूत, अंकित पांडे, यदु सुदगैया आदि मौजूद रहे।