नरसिंहपुर: 100 साल पूरे कर चुके पीस मेमोरियल परिसर में बनेगा ओपन थिएटर, जबलपुर की तर्ज पर नपा चौक पर लेफ्ट टर्न 

0
नरसिंहपुर। शहर में शांति के प्रतीक तौर पर अंग्रेजों द्वारा वर्ष 1921 में स्थापित पीस मेमोरियल लाइब्रेरी के कायाकल्प की तैयारी जोरों पर है। इसका मकसद नई पीढ़ी को उसके इतिहास से रूबरू कराना है। इस कायाकल्प के अंतर्गत पीस मेमोरियल में पुरातात्विक व ऐतिहासिक धरोहरों को यहां रखा जाएगा। परिसर में हरियाली युक्त बगीचा भी होगा, साथ ही युवाओं के लिए ओपर थियेटर भी बनाया जाएगा।
यह बात रविवार को कलेक्टर वेदप्रकाश ने इन स्थानों का भ्रमण करने के दौरान कही। वे नगरपालिका के इंजीनियरों के साथ यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पास स्थित ऑफिसर क्लब की जर्जर हो चुकी बाउंड्रीबाल को हटाकर और बेहतर करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए वर्तमान में स्थान की कमी को देखते हुए पीस मेमोरियल के परिसर के अंतिम छोर पर ओपन थियेटर स्थापित करने की योजना है। इससे यहां पर युवाओं को सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियां करने का अवसर मिल सकेगा। ऐतिहासिक धरोहर के पास चहलकदमी भी बढ़ेगी, जिसका लाभ परिवार के साथ घूमने आने वालों को मनोरंजन के रूप में मिलेगा।
जबलपुर की तर्ज पर बनेगा लेफ्ट टर्न: जबलपुर में बतौर नगर निगम आयुक्त रहते वेदप्रकाश ने सुगम आवाजाही के लिए मॉडल रोड पर लेफ्ट टर्न बनाए थे। इसी तर्ज पर नगरपालिका चौराहा स्थित एमएलबी स्कूल समेत चारों ओर की चौड़ाई बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। यहां लेफ्ट टर्न की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे वाहनों की आवाजाही सुगमता से हो सके।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat