घरों में घुसता है पानी
बोस, हरदौल, गोरादेवी वार्डों के नागरिकों ने बताया कि इस नाले से सबसे अधिक दिक्कत बारिश के दिनों में होती है। बरसात होने पर ये नाला ओवरफ्लो हो जाता है, जिसके कारण गंदा पानी इन वार्डों के घरों में घुसने लगता है। नाले के पक्कीकरण के लिए कई बार नगरपालिका प्रशासन से गुहार लगाई गई लेकिन हुआ गया कुछ नहीं। नाले के पानी के कारण इन वार्डों के कई कच्चे मकान तक धराशायी हो चुके हैं। पक्के मकानों में सीलन की समस्या बरकरार रहती है। नागरिकों का कहना है कि हर बारिश में जब लोगों के घरों में पानी भरता है तो नगरपालिका के सीएमओ मुआयना करने भर आते हैं। पानी निकलवाने के अलावा उनके पास कोई काम नहीं रहता। न ही इस समस्या के निराकरण के लिए ही वे कुछ ठोस उपाय कर पा रहे हैं।
गहरीकरण के लिए हर साल खुदाई
नागरिकों के अनुसार नाले का पक्कीकरण तो किया नहीं जा रहा, उल्टे हर साल नाले के गहरीकरण के लिए सरकारी खर्चे पर खुदाई अभियान जरूर चलता है। नगरपालिका के अधिकारी गहरीकरण के नाम पर खूब वाहवाही भी लूटते हैं। नागरिकों के अनुसार इस नाले के आसपास अब तेजी से अतिक्रमण्ा भी बढ़ रहा है। जिसके चलते संकुचित नाला और भी अधिक नुकसानदेय हो चुका है। आरोप ये भी हैं कि नाले के आसपास नगरपालिका ने कुछ को तो पट्टा भी वितरित कर दिए हैं। इस पट्टे की जमीन पर पक्के मकान व दुकानें तक निर्मित हो चुकी हैं। नागरिकों ने विधायक से नाला को पक्का करने की मांग के साथ अतिक्रमण हटाने की अपेक्षा भी की है।