Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: कोरोनाकाल में संवदेना के दूत बनकर अंत्येष्टि संस्कार करने वाले नगरपालिका कर्मियों का सम्मान

नरसिंहपुर। नगर पालिका में वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के सदस्य कर्मियो के सम्मान दौरान।

 

नरसिंहपुर। कोविडकाल के दौरान दिवंगत लोगों के अंत्येष्टि संस्कार में समर्पित भाव से योगदान देने और सहयोग करने वाले नगर पालिका के कर्मचारियों का वैश्य महासम्मेलन जिला युवा इकाई ने नगर पालिका में सम्मान किया। सभी कर्मचारियों को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया और उनके सेवाभाव को सराहा। यह कार्यक्र्म युवा इकाई ने वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए किया। नपा परिसर में पौधे भी लगाए।
कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री व वरिष्ठ मार्गदर्शक इंजी.सुनील कोठारी, जिला अध्यक्ष बीडी सोनी ने नगर पालिका के सभी कोरोना योद्धाओं द्वारा कोविड जैसी विषम परिस्थितियों में किए गए जनहितैषी कार्यो की सराहना की। इस दौरान नगर पालिका के मुख्य लिपिक डीपी साहू ने कोविड काल के अनुभव साझा किए और कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए आभार जताया। वैश्य युवा इकाई जिला अध्यक्ष एड. संदीप नेमा ने संकल्प दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। सम्मान समारोह उपरांत सभी उपस्थित जनो सहित नगरपालिका अधिकारी कुंवर विश्वनाथ प्रतापसिंह, प्रदीप नगाइच, अजय खत्री, अरविंद नामदेव द्वारा नगरपालिका परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मार्गदर्शक संतोष अवधिया, जिला प्रभारी पंकज चौकसे, आशीष नेमा, विकास नेमा, युवा इकाई प्रभारी अमित जैन, संजय बृजपुरिया तहसील अध्यक्ष करेली, कमलेश नेमा, योगेश नामदेव, आकाश अवधिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष नेमा तुलसी ने किया जबकि आभार अजय सोनी ने व्यक्त किया।