कहीं भी नल से लीकेज हो तो दें नगर पालिका को सूचना, आवश्यकता अनुरूप ही करें जल का उपयोग
नरसिंहपुर, कोरोना वायरस के कारण निरंतर हाथ धोना, कपड़े धोना, नहाना निरंतर हो रहा है, जिससे जल का अधिक उपयोग हो रहा है। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जल का उपयोग आवश्यकता अनुरूप ही करें। ग्रीष्म ऋतु में जल की अधिक आवश्यकता होती है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि कहीं भी जल का अपव्यय होता दिखे, तो जल बचाने की स्वयं से नागरिकों को समझाईश दी जाये। यदि कहीं लाईन आदि लीकेज दिखाई देता है, तो नगर पालिका को इसकी सूचना कर सहयोग प्रदान करें।