Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: ट्रक चालक को चंदा देने से किया आगाह तो बाइक चालक का बदमाशों ने फोड़ दिया सिर, लूटे डेढ़ लाख 

नरसिंहपुर। जिलेभर में कई जगह नवरात्र के मद्देनजर चंदा उगाही की सूचनाएं आ रहीं हैं। इस पर प्रमाणिकता की मुहर बीती रात शहर में तब लग गई जब चंदा देने से रोकने-आगाह करने पर एक बाइक चालक का बदमाशों ने सिर फोड़ दिया। उससे डेढ़ लाख रुपये की लूट कर ली।
जानकारी के अनुसार शहर की बाहरी रोड पर कुछ बदमाश युवकों ने रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे सीमेंट से भरे ट्रक को रोकते हुए चंदा के नाम पर रुपये मांगे। दबंगों ने ट्रक में रखी बोरियां भी निकालने का प्रयास किया तो ट्रक के पीछे बाइक से चल रहे सीमेंट विक्रेता के कर्मचारी ने चालक को आगाह कर दिया। यह बात अवैध वसूली कर रहे युवकों को इतनी नागवार लगी कि उन्हांेने कर्मचारी पर प्राणघातक हमला कर दिया। घायल कर्मचारी का आरोप है कि उसके साथ युवकों ने करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट की है। प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को चिंहित किया है, इसका नाम राहुल झारिया बताया जा रहा है।
थाना प्रभारी अमित दाणी ने बताया कि घटना में ट्रक चालक एवं घायल कर्मचारी किसानी वार्ड निवासी आशीष पिता स्व. विनय करोसिया के बयान दर्ज किए हैं। ट्रक चालक ने बताया है कि जब वह ट्रक लेकर बाहरी रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में सीमेंट खाली करने जा रहा था। उसके साथ सीमेंट विक्रेता की ओर से वसूली कर्मचारी आश्ाीष करोसिया बाइक से पीछे चल रहा था। रविवार की रात करीब 12 साढ़े 12 बजे बाहरी रोड पर कुछ युवको ने चंदा देने के लिए ट्रक रुकवाया और रुपये की मांग करने लगे। जिससे उसने युवकों को 20 रूपये चंदा में दिए। इसी दौरान पीछे चल रहे आशीष ने जब उसे बताया कि युवक सीमेंट की बोरियां निकालने का प्रयास कर रहे थे तो उसने युवकों से कहा कि वह मालिक को फोन लगा रहा है तो युवक गुस्से में आ गए और उन्हांेने आशीष पर हमला कर दिया। थाना प्रभारी के अनुसार घायल आशीष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके बयान दर्ज किए गए हैं। उनके द्वारा डेढ़ लाख रूपये लूटने की जो कही जा रही है उसकी जांच की जाएगी। घटना स्थल के निरीक्षण उपरांत अवैध वसूली कर मारपीट करने वाले राहुल झारिया सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। राहुल की गिरफ्तारी के लिए टीम उसके घर भ्ाी गई थी लेकिन वह फरार हो गया है।