नगर गौरव दिवस: नरसिंह तालाब में नर्मदा जल के आगमन पर हुई मां नर्मदा की पूजा- अर्चना व महाआरती

0

नरसिंहपुर. नगर गौरव दिवस- नरसिंह महोत्सव- 2022 के अंतर्गत नरसिंह तालाब में बरगी नहर से नर्मदा जल के आगमन पर मां नर्मदा की पूजा- अर्चना एवं महाआरती राज्यसभा सांसद  कैलाश सोनी, कलेक्टर रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर नागरिकों ने भी आरती की और दीप जलाये। नरसिंह तालाब के चारों तरफ वार्डवार निवासियों ने दीपक जलाकर नगर आगमन पर मां नर्मदा का स्वागत किया। राज्यसभा सांसद श्री सोनी ने बटन दबाकर नरसिंह तालाब के फव्वारों का शुभारंभ किया। फव्वारे की रोशनी और दीपकों की झिलमिलाहट से बड़ा विहंगम दृश्य बना। यहां माहौल बहुत सुहावना, मनमोहक एवं रमणीक था। इस मौके पर रूद्राष्टक एवं नर्मदाष्टक का पाठ किया गया।

दीपों एवं लाईटिंग की रोशनी से जगमगाया शहर

नरसिंह जयंती के उपलक्ष्य में घरों- घर, शासकीय कार्यालयों, आवासों व भवनों पर लाईटिंग की गई थी। नागरिकों ने अपने घरों के सामने रंगोली सजाकर दीपक रखे थे। दीपों एवं लाईटिंग की रोशनी से पूरा शहर जगमगा रहा था।

पतंग उत्सव

नरसिंह मंदिर तालाब परिसर में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री सोनी, कलेक्टर श्री सिंह, एसपी श्री श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री सोनवणे ने भी पतंग उड़ाई। पतंग उत्सव में बच्चों, बुजुर्गों, युवाओं, अधिकारी- कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में उत्साह से भाग लिया।

पारंपरिक खेलों का आयोजन

नरसिंह जयंती के उपलक्ष्य में गुरूवार को असेम्बली हॉल एवं नरसिंह मंदिर परिसर में कैरम, चौपड़, लूडो, शतरंज जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने पारंपरिक खेलों के प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और स्वयं भी खेल में हिस्सा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat