नर्मदा जयंती पर बरमान में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। नर्मदा के प्रकाट्योत्सव पर हुए धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सुबह से देर शाम तक जश्न का माहौल रहा। सभी नर्मदा तटों पर श्रद्घालुओं की सघन आवाजाही रही और विभिन्न स्थानों से चुनरी, शोभायात्रा निकालते हुए घाटों पर पहुंचे श्रद्घालुओं ने विधि विधान से पूजन कर दीपदान किया। माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर दादा की मिलिट्री , न्यू नरसिंह दुर्गा उत्सव समिति , हेल्प डेस्क नरसिंहपुर के द्वारा बरमान घाट पर माँ रेवा के चरणों में अनूठा प्रयास किया गया, जिसमें 21 ब्राह्मणों द्वारा माँ रेवा की भव्य महाआरती , कलाकार संजू द्वारा भगवान शंकर का तांडव करते हुए नृत्य , नर्मदाष्टक एवं छोटी कन्याओ का माँ नर्मदा के रूप में तैयार कर पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
हजारों की संख्या में माँ रेवा के श्रद्धालु आयोजन के साक्षी बने जहां चारो ओर केवल नर्मदाष्टक की गूंज सुनाई दे रही थी।
जहां नगर के युवा ब्राह्मणों की टोली ने कई दिनों की तैयारी कर महाआरती को एक सुंदर रूप प्रदान किया।
वही आयोजन के मुख्य कर्ता प्रदीप दुबे द्वारा रात दिनों की मेहनत और पूरी टीम के अथक परिश्रम द्वारा उक्त आयोजन को सफल बनाया।