इसी तरह के हालात बरमान में सीढ़ीघाट-रेतघाट को जोड़ने वाले पुल के हैं। गाडरवारा-तेंदूखेड़ा मार्ग पर नर्मदा का ककराघाट पुल भी डूब गया है। गाडरवारा में भामा नदी पुल के ऊपर पानी आ गया है। जिसके कारण आवागमन रोक दिया गया है।
ग्राम पंचायत भौरझिर में पानी की टंकी अधिक बरसात के कारण भरभरा कर गिर गई जिससे टंकी के बगल में गुड्डू कौरव दिवान कौरव एवं बल्लन कौरव के मकान पर गिरने से मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और उनके घर में पानी भर जाने से उनके खाने-पीने का सामान एवं अनाज पशुओं भूसा सभी गीला हो गया एवं मुन्ना ठाकुर के घर में भी पानी घुस गया जिससे इन परिवारों को बहुत नुकसान हुआ है वर्तमान समय में उनके खाने की व्यवस्था भी भंग हो गई है विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है पूर्व में लोगों के द्वारा बताया गया क चढ़ने उतरने में उसको सब साफ किया जाता था तो वह हिलती थी लोगों द्वारा बताया गया कि विभाग को इसकी जानकारी दी गई थी फिलहाल में ग्राम के सभी लोग पीने के पानी से वंचित हो गए पहले से लोग अति बारिश से परेशान है ऊपर से पीने के पानी का संकट आ गया है ग्राम के सरपंच आशीष पटेल द्वारा संबंधित विभाग को सूचना दी गई है अति बारिश के कारण कच्चे मकान ढहने की कगार पर है ग्राम भौरझिर पानी के संकट के साथ साथ बिजली और अपने मकानों के ढह जाने का डर सता रहा है क्षेत्र के एवं जिले के सभी जनप्रतिनिधि एवं जिलाधीश महोदय संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से अपेक्षा की गई है अति शीघ्र इस समस्या से निजात दिलाकर लोगों को राहत प्रदान की जाए
अन्य जगहों के ऐसे हालात
– देवरी में पेट्रोल पंप के पास पेड़ और बिजली का तार टूटने से आवागमन बंद
– नरसिंहपुर-गोटेगांव रोड पर इमलिया के पुल के ऊपर से बह रहा पानी, आवागमन बंद
– बरहटा-मुंगवानी मार्ग बंद
– इमझिरा में रिपटा पर पानी, बिलहरा-नांदिया के स्टापडेम कम रिपटा पर पानी आवागमन बंद
-गाडरवारा तेंदूखेड़ा सड़क मार्ग बंद भामा नदी पुलिया के ऊपर पानी