नरसिंहपुर : स्मैक बिकवाने वाला सप्लायर गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ैयाखेड़ा में दबिश देकर की कार्रवाई

0

 नरसिंहपुर। गोटेगांव-ठेमी थाना क्षेत्र में बिक्री के लिए स्मैक की सप्लाई करने वाले ग्राम बढ़ैयाखेड़ा निवासी महेंद्र पिता गनेश पटेल को ठेमी पुलिस ने दबिश देकर घर से गिरफ्तार किया है। आरोपित महेंद्र के खिलाफ ठेमी थाना में करीब 16 प्रकरण दर्ज है और उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी की गई है।
ठेमी थाना प्रभारी श्ांकरलाल झारिया ने बताया कि महेंद्र द्वारा स्मैक की सप्लाई होने का खुलासा बीती 28 जनवरी को नीलेश पिता प्रीतम सिंह लोधी निवासी बढ़ैयाखेड़ा की गिरफ्तारी दौरान हुआ था। जिसमें आरोपित नीलेश से बरामद की गई 50 ग्राम स्मैक के संबंध में पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसने महेंद्र से स्मैक ली थी और उसकी बिक्री का पैसा व हिसाब महेंद्र को देता है। जिसके बाद से ही पुलिस को आरोपित महेंद्र की तलाश थी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना से एसआइ सरोज रामसखा, आरक्षक चंद्रप्रताप पटेल, रोहित चनपुरिया, बालचंद, दीपक राय, सोनम, सैनिक अवधेश जाट की टीम ने बीते 14 मार्च को महेंद्र के घर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कराया गया है। प्रकरण मंे सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय रहे कि ठेमी थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर लगातार धरपकड़ कार्रवाई चल रही है। जिसमें बीते दिनों ही पुलिस ने ग्राम महका-धमना के पास घेराबंदी कर राजेश पिता श्यामलाल पटेल निवासी धमना हार को पकड़ा था। जिसके कब्जे से 11 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी। जिसके खिलाफ प्रकरण कायम करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat