नरसिंहपुर : जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में 4816 लोगों का वैक्सीनेशन

0

नरसिंहपुर।  जिले में कोविड- 19 के कुल 4816 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया, जिसमें 60 वर्ष से अधिक 2723 बुजुर्गों का, गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 60 तक की आयु वाले 386 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। फ्रंट लाइन के 29 वर्कस को प्रथम और 1317 द्वितीय डोज दिया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के 19 लोगों का प्रथम व 342 को द्वितीय डोज दिया गया। टीके के बाद 30 मिनिट तक आब्जर्वेशन में रखा गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर के दो स्थानों पर टीकाकरण किया गया, प्रथम में 322 एवं द्वितीय 519, सिविल अस्पताल गाडरवरा में 272, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका में 180, सांईखेड़ा में 124, गोटेगांव में 242, करेली में 310, खुरपा में 118, तेंदूखेड़ा में 152, राजमार्ग में 78, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुरबड़ा में 115, धमना में 100, मलाहपिपरिया में 99, पलोहाबड़ा में 158, चीचली में 226, शाहपुर में 128, बारहाबड़ा में 113, श्रीनगर में 64, बरहटा में 69, करकबेल में 135, खुलरी में 89, सिहोरा में 83, बोहानी में 107, भामा में 170, डोभी में 170, चांवरपाठा में 59, केरपानी में 200, बरमान में 176, आमगांवबड़ा में 118, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाडरवारा में 120 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat