पेटिंग में नागरिकों के श्रमदान को जीवंत तरीके से उकेरा गया है। यह पेंटिंग ए- थ्री साईज के पेपर पर वॉटर कलर से बनाई गई है। पेटिंग में तालाब परिसर में गैंती, फावड़ा चलाकर मिट्टी इकट्ठी करते हुए नागरिक दर्शाये गये हैं। यह मिट्टी ट्रेक्टर की ट्राली में डालने के बाद मिट्टी को फावड़े से समतल करती हुई महिला की पेंटिंग बनाई गई है। पेंटिंग के पार्श्व में नरसिंह मंदिर की तीन गुम्बदों को दर्शाया गया है। इन गुम्बदों पर कलश और आसमान में उड़ते हुए पक्षी ऐसे बनाये गये हैं, जैसे किसी कुशल फोटोग्राफर ने श्रमदान का सजीव चित्र उतारा हो।