नरसिंह मंदिर परिसर में गायत्री परिवार द्वारा पंच कुंडी यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शामिल हुये।
इस मौके पर कलेक्टर रोहित सिंह ने कहा कि श्रमदान के लिए लोग नियमित रूप से प्रतिदिन आयें। लोगों के आने से अच्छे- अच्छे सुझाव मिलते हैं। इन्हीं के आधार पर नरसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण को मूर्तरूप दिया जायेगा। उन्होंने तालाब के चारों तरफ पौधरोपण करने की बात कही। तालाब सौंदर्यीकरण के संबंध में नागरिकों से चर्चा की और सुझाव भी दिये।
अभियान के दौरान शनिवार को भी लोगों ने बड़े पैमाने पर श्रमदान में हिस्सा लिया। श्रमदान करने वालों को खिचड़ी, चाय- पानी आदि का वितरण किया गया।