नरसिंहपुर: मास्क पहनने से ज्यादा लोगों को जुर्माना देना मंजूर, अब तक चुकाए 3 लाख रुपये से अधिक
नरसिंहपुर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान शासन-प्रशासन लगातार घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने की अपील कर रहा है। लेकिन, लगता है जिले के लोगों को इस आदेश, एहतियात का पालन करने के बजाय जुर्माना देना अधिक सस्ता पड़ रहा है। तभी तो जिलेभर में नाफरमानी करने वाले लोग 3 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना संयुक्त टीमों को दे चुके हैं।
जिले में प्रशासन का रोको-टोका अभ्ाियान चल रहा है। जिसमें सभी निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र में मास्क न लगाने एवं गाइडलाइन की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। लोगों को निशुल्क मास्क भ्ाी दिए जा रहे हैं। जिले के 8 निकायों में बीती 15 फरवरी से एक अप्रैल तक 15 हजार 918 लोगों को मास्क बांटने के साथ ही 3477 लोगांे पर 3 लाख 23 हजार 175 रुपये का जुर्माना वसूल किया है। अभियान के तहत मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकाय क्षेत्र नरसिंहपुर में 339 लोगों पर 37 हजार 660 रूपये, गाडरवारा में एक हजार 269 लोगों पर एक लाख 17 हजार 890 रूपये, करेली में 263 पर 43 हजार रूपये, गोटेगांव में 138 लोगों पर 14 हजार 165 रूपये, तेंदूखेड़ा में 127 लोगांे पर 6 हजार 220 रूपये, चीचली में 178 लोगांे पर 7 हजार 170 रूपये, सांईखेड़ा में 193 लोगांे पर 13 हजार 860 रूपये एवं सालीचौका में 289 लोगों पर 17 हजार 900 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा 681 लोगों पर 65 हजार 310 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा नगरीय निकाय नरसिंहपुर में 3635, गाडरवारा में 2775, करेली में 3430, गोटेगांव में 872, तेंदूखेड़ा में 605, चीचली में 1218, सांईखेड़ा में 1425 व सालीचौका में 895 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया। इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा 1063 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया।
करेली में 4 दुकानें व एक प्रदर्शनी सील: राजस्व, पुलिस व नगर पालिका करेली की संयुक्त टीम द्वारा गुरूवार को अभियान के दौरान 27 नागरिकों की चालानी कार्रवाई कर 5700 रूपये का जुर्माना लगाया गया। संयुक्त टीम ने कोरोना गाइड लाइन के उल्लघंन पर 4 दुकानें राय इलेक्ट्रॉनिक्स, रघुकुल मोबाइल शॉप, राघवेन्द्र किराना एवं एक हस्तकला प्रदर्शनी को सील किया है। दुकानों में ग्राहक एवं दुकानदार बगैर मास्क के मौजूद मिले और भ्ाीड़ की स्थिति देखने में मिली। दुकानों के सामने गोल घेरों को भी नहीं बनाया गया। कार्रवाई में सीएमओ स्नेहा मिश्रा, नीतिन राय सहित पुलिस विभाग का अमला मौजूद रहा।