नरसिंहपुर। रेत के अवैध परिवहन में लगी एक ट्रैक्टर-ट्राली को अर्जुनगांव खिरिया के ग्रामीणों ने पकड़ा और सालीचौका चौकी भिजवाया। जैसे ही वाहन चौकी पहुंचा तो करीब दो घंटे बाद धनलक्ष्मी की ओर से वाहन के लिए रायल्टी जारी कर दी गई। ग्रामीणों ने जब कंपनी की इस कार्यप्रणाली पर विरोध जताया तो पुलिस को वाहन जप्त कर अवैध परिवहन का मामला दर्ज करने लाचार होना पड़ा।
बताया जाता है कि सालीचौका चौकी के ग्राम अर्जुनगांव खिरिया की रेत खदान से एक ट्रैक्टर-ट्राली धनलक्ष्मी कंपनी का स्टीकर लगाकर लंबे समय से रेत का अवैध परिहवन कर रही थी। जिसकी जांच करने खनिज और पुलिस विभाग भी हिम्मत नहंी दिखा रहा था। नियमों की धज्जियां उड़ाकर हो रहे अवैध परिवहन को रोकने ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी, चौकी भिजवाया। ग्रामीणों का कहना रहा कि धनलक्ष्मी कंपनी के निचले स्तर के कर्मचारी इस तरह का गोरखधंधा कर रहे हैं जिसमंे एक हजार रूपये ट्राली की दर से बिना रायल्टी की रेत बिकवा रहे हैं। यदि कोई अधिकारी वाहन पकड़ता है तो कुछ देर बाद वाहन की रायल्टी जारी कर दी जाती है। ग्रामीणों द्वारा पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्राली के मामले में भी यही सब हुआ। जैसे ही कंपनी के नुमाइंदों को जानकारी लगी कि ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी गई है तो करीब दो घंटे बाद वाहन से संबंध्ाित रायल्टी जारी कर दी गई। लेकिन ग्रामीणों के विरोध को देख पुलिस को अवैध परिवहन का मामला दर्ज करना पड़ा। पुलिस ने वाहन चालक सियाराम ठाकुर एवं वाहन मालिक भारत वर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।