नरसिंहपुर। बरमान चौकी के ग्राम चांवरपाठा में बंधी-पिठहरा निवासी परमलाल लड़िया की कथित हत्या के आरोपित नारायण लड़िया की पुलिस अभिरक्षा में अचानक हालत बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां से जबलपुर रैफर किया गया। मामले में यह बात भी सामने आई कि नारायण ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है, लेकिन पुलिस का कहना रहा कि उसके पेट में दर्द था और कार्रवाई से बचने वह नाटक भी करता रहा। जबलपुर में इलाजरत नारायण की हालत ठीक है, उसने कोई जहरीले पदार्थ का सेवन नहीं किया है।
शनिवार को भी चांवरपाठा के सनसनीखेज मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी। अलबत्ता नारायण के अस्पताल पहुंचने से जरूर पुलिस परेशान रही और कुछ स्पष्ट करने से बचती रही कि आखिर पुलिस अभिरक्षा में नारायण को ऐसा क्या हुआ और उसने क्या किया कि उसे जिला अस्पताल के बाद जबलपुर भेजा गया। मामले में चौकी प्रभारी ओपी शर्मा ने बताया कि वह जबलपुर में ही हैं और नारायण की हालत ठीक है, उसे पेट दर्द की शिकायत थी।
सर्चिंग के लिए लाइन से पहुंचा बल, तैराक भी रहे शामिल
शनिवार को एसडीओपी मेहंती मरावी के साथ लाइन से आया पुलिस बल तैराकों के साथ नर्मदा तट और उससे लगे जंगल में बारीकी से पड़ताल करता रहा कि कहीं कथित मृतक परमलाल का शव मिल जाए, लेकिन शाम तक पुलिस को मामले में कोई सफलता नहीं मिल सकी। सांईखेड़ा और उदयपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गौरासघाट पर जरूर एक शव मिलने की पुलिस को सूचना मिली, जिसके हाथ पर दिल आकार का गोदना है और उसमें विकास लिखा हुआ है। उक्त शव और परमलाल की मिली तस्वीरों से मिलान करने में भी पुलिस जुटी रही। कथित मृतक परमलाल के परिजन भी अब तक मामले में सफलता न मिलने से परेशान हैं और थाना-चौकी के चक्कर लगा रहे हैं।
यह था घटनाक्रम
सुआतला थाने के ग्राम बंधी-पिठहरा निवासी परमलाल लड़िया अपने साले चांवरपाठा निवासी अमरसिंह लड़िया के यहां आया था, जो रहस्यमय ढंग से गायब है। मामले में पुलिस ने ध्ाारा 365 के तहत प्रकरण दर्ज कर परमलाल की हत्या की आशंका व्यक्त की है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को अमरसिंह और उसके बेटे नारायण ने बताया है कि उनके द्वारा परमलाल की हत्या कर शव को बोरे में रखकर नर्मदा में फेक दिया गया है, जिससे पुलिस कई दिनों से नर्मदा तट की खाक छान रही है। पुलिस ने परमलाल की बाइक और कपड़े भी बरामद किए हैं। परमलाल के भाई ने भी आशंका व्यक्त की है कि उसके भाई की हत्या कर लाश को छुपा दिया गया है।