जिला अस्पताल में फिर शुरू होंगे ऑपरेशन, कांग्रेस का धरना खत्म

0

 नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में कोरोना छोड़ अन्य रोगों से ग्रस्त गंभीर मरीजों के ऑपरेशन फिर शुरू होंगे। यहां का ऑपरेशन थियेटर फिर से शुरू किया जाएगा। यह आश्वासन मिलने पर महिला कांग्रेस व झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का दो दिन से चल रहा धरना समाप्त कर दिया गया।
गुरुवार को सुबह 10 बजे से जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर कांग्रेस नेताओं व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने दूसरे दिन भी धरना दिया। उनकी मांग थी कि जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के अलावा अन्य रोगों से ग्रस्त मरीजों का भी इलाज होना चाहिए। जरूरतमंदों के ऑपरेशन की शुरुआत की जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि जिला अस्पताल में गरीब मरीजों को भर्ती करने के बजाय निजी अस्पतालों में इलाज के लिए रेफर किया जा रहा था। दिनभर के प्रदर्शन के बाद शाम को जब अपर जिला दंडाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर एक कार्यक्रम के सिलसिले मंे जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने यहा धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की। उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल भी मौजूद रहीं। प्रदर्शनकारियों की मांगें सुनने के बाद दोनों अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर को शुरू करने का आश्वासन दिया। इस पर भरोसा करते हुए कांग्रेसजनों ने तत्काल अपना धरना खत्म कर दिया। हालांकि कांग्रेस नेताओं ने अन्य अनियमितताओं पर भी अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराकर जल्द से जल्द इसके निराकरण की मांग की। चेताया कि यदि अव्यवस्थाएं ठीक नहीं हुईं तो वे आंदोलन करने मजबूर होंगे। इस मौके पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लाखन सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नरेंद्र अवस्थी, नारायण महोबिया विमला ठाकुर, आरिफ़ा खान, आशा शाह, कुंजी यादव, मालती कहार, रीतेश उपाध्याय, वैभव सरावगी आदि की मौजूदगी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat