नरसिंहपुर: कर्जा चुकाने के बाद भी हड़प ली जमीन, अब न्याय के लिए बुजुर्गों ने चुना धरना का रास्ता
उसके बाद धोखे से दामाद अभिषेक बड़कुर को मुख्तयारनामा बनाकर क्रेडिट कार्ड के बहाने मानकुंवरबाई की जमीन बिक्रीनामा लिखवाकर हड़प ली
नरसिंहपुर। अपनी जमीन के मामले में न्याय न मिलने से क्षुब्ध बुजुर्गों ने बेटा-नाती समेत अनिश्चितकालीन धरने का रास्ता चुना है। गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे पीड़ितों ने साक्षरता स्तंभ में अपना धरना दिया।
गाडरवारा तहसील के अंतर्गत साईंखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत टुइयापानी निवासी जालम सिंह रजक, बिहारी लाल रजक सहित उनके पिता नन्हे भैया रजक और माता मानकुंवर बाई जमीन के मामले में न्याय न मिलने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गए हैं। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2013 में 80 हजार रुपये उधार लिए थे, जिन्हें पीड़ित परिवार ने 5 साल तक अपनी 3 एकड़ 19 डिसमिल कृषि भूमि को देकर अपना कर्ज चुकाया। उसके बाद धोखे से दामाद अभिषेक बड़कुर को मुख्तयारनामा बनाकर क्रेडिट कार्ड के बहाने मानकुंवरबाई की जमीन बिक्रीनामा लिखवाकर हड़प ली गई है। जिसको लेकर पीड़ित परिवार पिछले 2 साल अपनी जमीन वापस लेने तहसील से लेकर कलेक्ट्रेट तक के चक्कर लगा रहे हैं। उक्त मामले में ग्राम पंचायत टुईयापानी के सरपंच की भूमिका को लेकर भी पीड़ित परिवार ने कई तरह के आरोप लगाए हैं।