Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: शराब माफिया पर बरस रही आबकारी विभाग की कृपा, मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा

नरसिंहपुर। मुरैना जिले में जहरीली शराब के कारण दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अवैध शराब की रोकथाम को लेकर सख्त निर्देश दे चुके हैं। बावजूद इसके आबकारी विभाग के अफसरों के कानों में जूं नहीं रेंगी है। वे दफ्तर में कुर्सियां तोड़ने के सिवाए कोई काम नहीं कर रहे हैं। उनके दायित्वों का निर्वाह अब जिला पुलिस को करना पड़ रहा है। अंग्रेजी शराब की तस्करी को रोकने के साथ-साथ जिले की पुलिस अब हाथ भट्टी शराब बनाने वालों पर भी शिकंजा कस रही है।
जिले में पिछले एक माह की बात करें तो आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के नाम पर जो आंकड़े पेश किए हैं उनकी न तो कोई विश्वसनीयता है, न ही ये पता चल सका है कि आखिर जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अमले ने किन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। नतीजा ये रहा कि अवैध शराब का व्यापार करने वाले लोग बेखौफ अपने गोरखधंधे का संचालन कर रहे हैं। बार-बार पूछे जाने पर जिला आबकारी अधिकारी प्रकरण को जांच में होने का हवाला देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती हैं। वहीं बात पुलिस की करें तो एसपी अजय सिंह के नेतृत्व में जारी ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत अब तक सैकड़ों लीटर अवैध शराब के साथ दर्जनों आरोपित सलाखों में पहुंच चुके हैं। जिला पुलिस अब आबकारी विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का जिम्मा भी अपने ऊपर लिए हुए है। इसके अंतर्गत अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब की भटि्टयों पर छापामारी की जा रही है। बुधवार को प्रहार अभियान के अंतर्गत अलग-अलग कार्रवाई में 53 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब बरामद करते हुए 10 लोगों पर मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कार्रवाई में थ्ााना डोंगरगांव द्वारा 1 प्रकरण में आरोपित कलाबाई कर निवासी कुडारी, थाना ठेमी द्वारा 1 प्रकरण में आरोपी राकेश लोधी निवासी चंदपुरा, थाना चीचली द्वारा 1 प्रकरण में हेमराज हरिजन निवासी मउ, थाना गाडरवारा द्वारा 3 प्रकरणों में आरोपित दीपक पटेल निवासी खुलरी, आरोपित कल्लू नोरिया निवासी उदयपुरा, आरोपित राघवेन्द्र उर्फ गोलू निवासी मोहरकली, थाना मुंगवानी में आरोपित पूजा बाई निवासी पाठा, थाना करेली द्वारा 1 प्रकरण में आरोपित ववली ठाकुर निवासी करेली, थाना स्टेशनगंज द्वारा 2 प्रकरण में आरोपित राजाराम कतिया निवासी बारूरेवा व सुनीता बाई निवासी खमतरा के विद्ध कार्रवाई की गई। इनके पास से 53 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई।