नरसिंहपुर: मप्र राज्य सेवा परीक्षा में कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए सेंट मेरीज कान्वेंट में होगी बैठक व्यवस्था, अपर कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
नरसिंहपुर। कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन द्वारा सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल में करीब 60 परीक्षार्थियों के मान से बैठक व्यवस्था की हैं। जहां पर सभी अधिकारी-कर्मचारी पीपीई किट में तैनात रहेंगे जिनमें स्वास्थ्य अमला भी शामिल रहेगा। रविवार को मप्र राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर बने 12 परीक्षा केंद्रों पर करीब 4 हजार 633 परीक्षा देंगे। परीक्षा दो चरणो में होगी जिसमें पहले चरण में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरे चरण में दोपहर सवा 2 बजे से शाम सवा 4 बजे परीक्षा होगी। शनिवार को एडीएम मनोज ठाकुर ने अधिकारियों के साथ सभी केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं। एडीएम श्री ठाकुर ने बताया कि केंद्रवार परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित की गई है। जो परीक्षार्थी संक्रमित होंगे उनके लिए बैठक व्यवस्था सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल में रहेगी जहां पर 60 लोगों को बैठने की व्यवस्था की है। इस केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी कर्मचारी पीपीई किट में रहेंगे जिनमें स्वास्थ्य अमला भी शामिल रहेगा।