नरसिंहपुर: ग्रामीण बैंक ने बालकिशन पर निकाली 3 लाख की रिकवरी, दावा- कई बार कर चुका झूठी शिकायत
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की सिंहपुर बड़ा शाखा ने रमखिरिया निवासी बालकिशन काछी पर 3 लाख रुपये की रिकवरी निकाली है। बैंक द्वारा जारी अधिकृत बयान के अनुसार बालकिशन लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन आदि जगह बैंक के विरुद्ध शिकायतें कर रहा है, ताकि उसे रकम न देनी पड़े। बैंक प्रबंधन का कहना है कि केसीसी के जरिए हितग्राही को 1 जनवरी 2020 से लेकर 29 दिसंबर 2020 तक बालकिशन को अलग-अलग तिथियों में ऋ ण दिया गया है, जिसकी राशि वर्तमान में 3 लाख 4 हजार 548 रुपये होती है। इसकी वसूली के लिए संबंधित को जल्द ही नोटिस जारी किए जाएंगे। बैंक के अनुसार 1 जुलाई 2020 से 15 जनवरी 2021 के बीच खाते से लेन-देन के बाद बालकिशन के खाते में मात्र 981 रुपये शेष हैं। शुक्रवार को ग्रामीण बैंक द्वारा लीड बैंक प्रबंधक को सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के संबंध में सौंपे प्रतिवेदन में कहा गया है कि बालकिशन के खाते में 98 हजार इन तिथियों में कभी नहीं आए। वहीं लीड बैंक प्रबंधक विजय आइन के अनुसार ग्रामीण बैंक से आई रिपोर्ट और तथ्यात्मक जानकारी कलेक्टर को भी भेजी गई है।
क्या है मामला
गुरुवार को रमखिरिया गांव के बालकिशन काछी ने आरोप लगाया था कि उसके खाते में 98 हजार से अधिक की राशि जमा थी लेकिन ग्रामीण बैंक प्रबंधन ने पासबुक अपडेट कर जब हाल ही में दी तो उसमें महज 981 रुपये दर्शाए गए थे। बालकिशन ने बैंक प्रबंधन समेत दो अन्य कर्मचारियों पर आरोप लगाए थे। इस संबंध में शुक्रवार को बैंक प्रबंधन व लीड बैंक प्रबंधक को सौंपी गई रिपोर्ट में रिकवरी की बात सामने आई है। जबकि मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक सिंहपुर बड़ा स्पष्ट कर दिया है कि हितग्राही के खाते में कभी भी 98 हजार रुपये की रकम जमा नहीं हुई है।