नरसिंहपुर: हरियाणा के शातिर लूट की फिराक में, एटीएम में कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपियों ने उगले राज

करेली-तेंदूखेड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, एक कार भी जब्त

0

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा। करेली में स्टेट बैंक के नजदीक स्थित एक एटीएम में पैसा निकालने आए किसी व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने 3 युवकों एवं एक महिला को पकड़ा है। जो हरियाणा प्रांत निवासी हैं और पुलिस को स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं कि आखिर वह कहां के रहने वाले हैं और यहां किस तरह पहुंचे। सभी आरोपित कार से आए थे जिसमें करेली में धोखाधड़ी का उनका प्रयास हल्ला होने से असफल रहा तो सभी ने भागने का प्रयास किया लेकिन एक युवक को करेली पुलिस ने दबोच लिया। वहंी शेष को भागने के दौरान तेंदूखेड़ा थाना के ग्राम कठौतिया के पास पकड़ा गया।
घटना में बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपित करेली में स्टेट बैंक के नजदीक लगे एटीएम में पैसा निकालने के लिए आने वाले ग्राहकों के कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसा निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान जब किसी व्यक्ति ने शोर किया तो एटीएम का गार्ड भी सर्तक हो गया। इसी दौरान चारों लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन मौके पर लगी भीड़ और सूचना पर आई पुलिस ने एक व्यक्ति को तत्काल पकड़ लिया। लेकिन दो युवक व एक महिला कार में सवार होकर भाग गए। करेली थान प्रभारी अनिल सिंघई ने बताया कि मामले की सूचना तत्काल तेंदूखेड़ा पुलिस को दी गई तो यहां भी पुलिस सर्तक हो गई। पुलिस द्वारा जालसाजों का पीछा किया जा रहा था इसी दौरान उन्होंने तेंदूखेड़ा-इमझिरा के बीच ग्राम कठौतिया के पास कार से उतरकर खेत में भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने तीनों लोगों को दबोच लिया। थाना प्रभारी श्री सिंघई ने बताया कि सभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है लेकिन वह अपना नाम और पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे है। घटना के बाद पुलिस सीधे आरोपितों की धरपकड़ में जुट गई थी जिससे अभ्ाी यह भी स्पष्ट नहीं है कि किस व्यक्ति के कार्ड को बदलने का उक्त आरोपित प्रयास कर रहे थे। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी अक्रजय धुर्वे ने बताया कि कार सवार आरोपितों ने सामने से पुलिस का वाहन आता देख वाहन छोड़कर खेत में दौड़ लगा दी थी। जिससे पुलिस को भी खेतों में पीछा कर उन्हें पकड़ना पड़ा।
वर्जन
करेली से सूचना आई थी जिसके बाद तेंदूखेड़ा पुलिस ने 3 लोगों को कठौतिया गांव के पास पकड़ा है। घटनास्थल करेली होने से आरोपितों को करेली पुलिस के सुपुर्द किया गया है। अभी इतना ही पता चला है कि आरोपित हरियाणा प्रांत के हैं, विस्तृत जानकारी आना शेष है।
मेहंती मरावी, एसडीओपी तेंदूखेड़ा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat