Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर में पकड़ी गई सवा क्विंटल चरस

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय के समीपी गांव बचई स्थित नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर करीब सवा क्विंटल चरस की खेप इंदौर डीआरआई की टीम ने पकड़ी है। ये जिले के इतिहास में पकड़ी गई सबसे बड़ी नशे की खेप बताई जा रही है। ये समूची कार्रवाई बेहद गोपनीय रही। एसपी अजय सिंह के मार्फत राज्य डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस इंदौर जोनल यूनिट के अधिकारियों ने पुलिस की विशेष टीम बनाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। चरस की खेप समेत आरोपितों को एसपी के निर्देशन में डीआरआई के अधिकारी अज्ञात स्थल पर ले गए हैं। जहां आरोपितों से पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि ये सूचना मिली थी कि प्रदेश में चरस की बड़ी खेप आने वाली है। इसे लेकर अधिकारी खासकर नेशनल हाइवे पर नजर रख रहे थे। पिछले दो दिन से वे बचई गांव स्थित टोल प्लाजा पहुंचकर हर वाहन की जांच करने लगे। इसी दरमियान उन्हें चरस की ये खेप हाथ लग गई। बताया जा रहा है कि ये चरस नेपाल बॉर्डर से महाराष्ट्र की ओर ले जाई जा रही थी। ये कार्रवाई डीआरआई इंदौर के साथ भोपाल व नरसिंहपुर की पुलिस द्वारा की गई है। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 6 करोड़ आंकी गई है। मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपितों के गिरफ्तार होने की सूचना है। कार्रवाई समेत मामले में व्यापक खुलासा शाम को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए एसपी अजय सिंह करेंगे।