नरसिंहपुर: शहर में कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक, नरसिंहपुर का बैंक सील, एनटीपीसी में भी तीन संक्रमित

0

नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है। गुरुवार को एनटीपीसी में एक साथ तीन नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि के कुछ देर बाद ही नरसिंहपुर शहर में भी तीसरी लहर की दस्तक हो गई।इसके चलते बाहरी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के दफ्तर को नगरपालिका व राजस्व के अमले द्वारा सील किया गया। बताया जा रहा है कि यहां के 8   कर्मचारियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि संख्या कितनी है इसे बताने से अधिकारी बचते रहे।
गुरुवार दोपहर करीब दो बजे नरसिंहपुर शहर के बाहरी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में नगरपालिका कर्मचारियों साथ तहसीलदार महेंद्र सिंह पटेल व कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने देकर बैंक में मौजूद लोगों को तत्काल बाहर निकाला और बैंक को सील किया गया। बताया जा रहा है कि बैंक के कुछ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी आई है, इसी कारण ये कार्रवाई की गई है।इसके पहले गुरुवार सुबह एनटीपीसी परिसर निवासी दो महिलाओं व एक पुरुष समेत तीन लोगों के संक्रमित होने की सूचना सामने आई। जानकारी के अनुसार 52 व 50 वर्षीय महिलाओं ने सर्दी-खांसी जैसे लक्षण के आधार पर एनटीपीसी स्थित अस्पताल में जांच कराई थी। स्वास्थ्य अमले ने इनके कोविड-19 के सैंपल लिए थे। इसी तरह एनटीपीसी क्षेत्र में ही निवासरत 41 वर्षीय पुरुष ने गाडरवारा स्थित सिविल अस्पताल में कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल दिया था। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के बाद गाडरवारा तहसील में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat