नरसिंहपुर में हुआ विधायक कप का आयोजन, विधायक जालम सिंह पटैल ने किया खिलाड़ियों को पुरूस्कृत
नरसिंहपुर. विधायक कप- 2022 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउंड पर किया गया। समापन कार्यक्रम का आयोजन विधायक जालम सिंह पटैल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। श्री पटैल ने विजेता एवं उपविजेता टीमों और खिलाड़ियों को नकद राशि एवं टीशर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। विधायक कप का आयोजन जिला खेल और युवा कल्याण विभाग नरसिंहपुर के तत्वावधान में किया गया।
समापन समारोह में खो- खो बालक वर्ग की विजेता टीम डीसीसी क्लब नरसिंहपुर एवं उपविजेता टीम यूनिटी क्लब नरसिंहपुर, खो- खो बालिका वर्ग की विजेता टीम नरसिंहपुर एवं उपविजेता डीसीसी क्लब नरसिंहपुर की टीम व खिलाड़ियों को, वालीबाल बालक वर्ग की विजेता टीम नरसिंहपुर एवं उपविजेता गुरूकुल स्कूल नरसिंहपुर की टीम व इनके खिलाडियों और वालीबाल बालिका वर्ग की विजेता टीम पीजी कालेज नरसिंहपुर एवं उपविजेता टीम नरसिंहपुर व उसके खिलाडियों को, फुटबाल बालक वर्ग की विजेता टीम पुलिस लाइन एवं उपविजेता टीम सिटी क्लब नरसिंहपुर व उसके खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल, टी-शर्ट निक्कर देकर पुरस्कृत किया गया।
व्यक्तिगत खेल के अंतर्गत जूडो बालक वर्ग में 60 किग्रा वर्ग में ओम लोधी प्रथम, मोहित पाल द्वितीय, शिवाशीष कौरव तृतीय स्थान पर रहे। 70 किग्रा वर्ग में अर्जुन यादव प्रथम, तरूण अग्रवाल द्वितीय, स्वराज कोठारी तृतीय स्थान पर रहे। 80 किग्रा वर्ग में शिखर कौरव प्रथम, शिवांश स्थापक द्वितीय, कृष्णकुमार तृतीय स्थान पर रहें। 80 $ किग्रा वर्ग में दीपांश स्थापक प्रथम, ओमकार डेकार द्वितीय, राजा सेन तृतीय स्थान पर रहे। जूडो बालिका वर्ग में 48 किग्रा वर्ग में अंजली सेन प्रथम, महक मेहरा द्वितीय, शीतल डेहरिया तृतीय स्थान पर रही। 57 किग्रा वर्ग में रागिनी राजपूत प्रथम, राधा नौरिया द्वितीय, खुशबू महोबिया तृतीय स्थान पर रही। 70 किग्रा वर्ग में कृतिका कोठारी प्रथम, शिवानी कहार द्वितीय, भूमिका करोसिया तृतीय स्थान पर रही। 70 $ किग्रा वर्ग में प्रेक्षा कोठारी प्रथम, निमिशा यादव द्वितीय, शालिनी सिलावट तृतीय स्थान पर रही। कुश्ती बालक वर्ग में 52 किग्रा वर्ग में ऋषभ पटवा प्रथम, सोनू चौधरी द्वितीय, यशवंत धानक तृतीय स्थान पर रहे। 65 किग्रा वर्ग में मोहन यादव प्रथम, सिद्धांत ठाकुर द्वितीय, रोमित कहार तृतीय स्थान पर रहे। 72 किग्रा वर्ग में लकी कहार प्रथम, शक्ति अग्रवाल द्वितीय, करन वशाकार तृतीय स्थान पर रहें। 82 किग्रा वर्ग में निशांत प्रथम, सौरभ द्वितीय, दीपेश साहू तृतीय स्थान पर रहे। 92 किग्रा वर्ग में नितिन प्रथम, ओम सिंह द्वितीय, आकाश पटेल तृतीय स्थान पर रहे। टेबिल- टेनिस प्रतियोगिता में ईशान कटारिया प्रथम स्थान, कृष्णा चैरसिया द्वितीय स्थान, ज्योतिर्मय बघेल तृतीय स्थान पर रहे। इन सभी को समारोह में पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, डॉ. अनंत दुबे, बंटी सलूजा, रामस्नेही पाठक, मनीष ठाकुर, डॉ. अभिषेक चांदोरकर, प्रमेश शंकर, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप सिंह रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, खिलाड़ी और नागरिक मौजूद थे।