नरसिंहपुर। स्टेशन क्षेत्र में बिना मास्क लगाये एक दुकान का संचालन करने पर दुकानदार को पड़ा महंगा, जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई। स्टेशन गंज स्थित राहुल फुटवेयर संचालक एवं कर्मचारी द्वारा बिना मास्क लगाए दुकान संचालन किया जा रहा था। इस दौरान उनके द्वारा ग्राहकों को मास्क लगाए बिना ही फुटवेयर बेचे जाने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिष्ठान को तत्काल सील करने की कार्रवाई की गई।
मानसाता ट्यूबबेल सील करने के निर्देश
मानसाता ट्यूबवेल्स कंट्रोल रूम के समीप संचालित की जा रही दुकान में संचालक द्वारा बगैर मास्क का इस्तेमाल किए ग्राहकों को सामग्री का विक्रय किए जाने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह द्वारा उक्त दुकान को सील करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
देव हाडवेयर को किया गया सील
बगैर मास्क लगाए दुकान से हार्डवेयर सामग्री का विक्रय किये जाने पर अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर और जिला पंचायत सीइओ केके भार्गव ने उक्त दुकान को सील करवाया.।