मास्क पहनें, शारीरिक दूरी रखें, कोरानो से बचने जागरूकता फैलाएं, चित्रगुप्त जयंती पर कायस्थ समाज की बैठक व पूजन कार्यक्रम में विशेष आह्वान

0

बरमान। कायस्थ समाज एक जागरूक समाज है। कायस्थ समाज पुराने जमाने से ही सुशिक्षित एवं आधुनिक मानी जाती है। कायस्थों ने हमेशा देशकाल परिस्थितियों के अनुसार देश तथा समाजहित में निर्णय लिए हैं। वर्तमान में कोरोनावायरस की दूसरी लहर चल पड़ी है। इससे समाज के लोगों को न केवल बचना है बल्कि मास्क पहनने समेत शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए अपने आसपास पड़ोस, गांव, शहर के लोगों को भी सचेत करते रहना है। शासकीय निर्देशाुनसार निकटवर्ती टीकाकरण केंद्रों पर सभी समाज बंधु बैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं। न केवल कोरोना बल्कि अंधविश्वास,सोशल मीडिया, फेक न्यूज, पर्यावरण आदि के प्रति भी समाज जागरूक रहें तथा अपने प्रभाव क्षेत्र को जागरूक रखें।
उक्ताशय की बात गत दिवस श्री चित्रगुप्त पूजन के अवसर पर कायस्थ सभा बरमान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत देव श्री चित्रगुप्त जी की पूजन, हवन, आरती से हुई। पूजन पंडित हुकम चंद उपाध्याय ने संपन्न् कराई। कायस्थ सभा के अध्यक्ष जीके ब्यौहार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरोना के प्रति सतर्कता के अलावा मंदिर में मरम्मत कार्य, परिसर में गार्डन के विकास तथा आगामी निर्माण पर चर्चाएं हुईं। पूजन में प्राप्त राशि बैंक में जमा कराने का दायित्व सोनू श्रीवास्तव को दिया गया। दीपावली पर आयोजित पूजन की मेजबान अनामिका श्रीवास्तव होंगी। बैठक का संचालन आनंद प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। चित्रगुप्त तथा कलम, दवात पूजन में संतोष व्यौहार, सतीश ब्यौहार, विजय श्रीवास्तव, रामचरण लाल श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, प्रतीक श्रीवास्तव, अंजन श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, आशा ब्यौहार, मीरा ब्यौहार, रत्नप्रभा श्रीवास्तव, शिवानी ब्यौहार, सविता श्रीवास्तव, उमा श्रीवास्तव, श्रेयांश, समक्ष, कान्हा, सोनू, बासु, रामवती मालवीय, शांति वाई पटेल, आदि ने भाग लिया। आभार प्रदर्शन एवं प्रसाद में कलम बितरण मिढ़ली परिवार की ओर से सतीश ब्यौहार द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat