इस मौके पर बताया गया कि आयुष्मान निरामयम योजना के अंतर्गत जिले में 7 लाख 36 हजार 698 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लक्ष्य के विरूद्ध 26 फरवरी तक 3 लाख 86 हजार 950 अर्थात करीब 52.52 प्रतिशत कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान योजना के तहत वर्ष 2011 की जनगणना एसईसीसी डाटा- सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधार की जनगणना, संबल योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पर्ची, राशन कार्ड धारक पात्र हितग्राही होंगे। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए एक परिवार आईडी के साथ कोई अन्य फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्रायविंग लायसेंस, पासपोर्ट एवं सरकारी पहचान पत्र आदि को लेकर आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनवाए जा सकते हैं। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पैरालीगल वॉलेंटियर्स, बीईई, सेक्टर सुपरवाईजर, एएनएम, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता आदि की सक्रिय भागीदारी से जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा। पहले चरण में सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। इसके बाद हाट बाजार में शिविर लगेंगे। मोबाइल वेन के माध्यम से भी अभियान चलाया जायेगा। आपके द्वार- आयुष्मान अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। बाइक रैली का आयोजन होगा। उदघोषणा के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाएगी, दीवार लेखन भी किया जाएगा। लोगों से आग्रह किया गया है कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए परिवार समग्र आईडी एवं आधार कार्ड, वांछित दस्तावेज लेकर नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर- सीएससी में जाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेंद्र रिपुदमन सिंह, अन्य अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।