नरसिंहपुर: दो दिन की आग ने जंगल में खाक किए 6 हेक्टेयर के पेड़-पौधे, शनिवार को उठा धुआं

0

 

नरसिंहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 45 से लगे जंगल से उठता धुआं।

नरसिंहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 45 भोपाल-जबलपुर मार्ग से लगे डोंगरगांव नर्मदा रेंज के वनक्षेत्र में दो दिन पहले लगी आग से करीब 6 हेक्टेयर रकबे में लगे पेड़-पौधे झुलस गए हैं साथ ही जंगल के निचले हिस्से में राख ही राख नजर आ रही हैं। शनिवार को भी यहां पहाड़ी के वनक्षेत्र में धुआं उठता रहा। जिससे वनक्षेत्र से लगे आदिवासी ग्रामों के लोगों में भय बना है कि कहीं जंगल की आग भयावह रुप लेकर उन्हें नुकसान का कारण न बन जाए। बरमान वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले डोंगरगांव नर्मदा से लगे वनक्षेत्र सरसला सर्कल, एवं बंधी बीट, में उत्तर दिशा की ओर घने जंगल में आग लगने से धुआं उठ रहा है। यहां दो दिन पहले भी आग लगने की घटना हुई थी जिसमें वन विभाग के अमले ने आग को बुझाने के बाद नुकसान का पंचनामा बनाया था। साथ ही ग्रामीणों को समझाइश भ्ाी दी थी कि वह जंगल की सुरक्षा में सहयोग करें। महुआ बीनने के लालच में पेड़ों के नीचे आग लगाकर वनक्षेत्र को नुकसान न पहुंचाए। बावजूद इसके कई लोग जंगल में आग लगाने का कार्य कर रहे है ताकि उन्हें महुआ बीनने में आसानी हो। आए दिन जंगल से लग रही आग और उठते धुएं से वन विभाग का अमला भी परेशान हैं। साथ ही वनक्षेत्र से लगे ग्रामों के लोगों को भ्ाी डर सता रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगल की सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के साथ ही जो लोग आग लगा रहे हैं उनके खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे कोई अप्रिय हालात न बने।

दो दिन पहले जंगल में आग लगी थी जिसे बुझा दिया गया है। मौके का पंचनाम भ्ाी बनाया था करीब 6 हेक्टेयर में नुकसान हुआ था। लोगों को वन की सुरक्षा के लिए समझाया जा रहा है। अभी भी जंगल से धुआं उठ रहा है इसकी जानकारी पता करते है।
सुरेशचंद जादम, वन परिक्षेत्र अधिकारी बरमान

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat