Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: पूर्व विस अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगों को बांटे 10 ट्राय स्कूटर

नरसिंहपुर। गोटेगांव विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने 10 दिव्यांग हितग्राहियों को अपनी विधायक निधि से ट्राय स्कूटर प्रदान किए। प्रत्येक स्कूटर की कीमत करीब 93 हजार रुपये बताई गई है। इसके पूर्व भी श्री प्रजापति द्वारा 12 दिव्यांग हितग्राहियों को इसी तरह की सुविधा प्रदान की जा चुकी है।
रविवार को गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी चयनित दिव्यांगों का स्वागत करते हुए श्री प्रजापति ने कहा कि ट्राय स्कूटर मिलने के बाद उन्हें आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर भगवानदास मिश्रा, उत्तम ठाकुर, डॉ.संजीव चॉदोरकर, अरुण गुप्ता, चन्द्रशेखर साहू, प्रीतिराज प्रजापति, कमलदीप राजपूत, नरेंद्र अवस्थी, सुधीर लूनावत, अनिल राय, श्वेत प्रजापति, अमित प्रजापति, सोनू प्रजापति, अमन प्रजापति, सरदार सिंह राजपूत, ईश्वरदास पचौरी, द्वारका प्रसाद राजपूत, मुकेश बिलवार, नरेश बिलवार , टिंकू अग्रवाल, मनीष साहू, प्रतीक नेमा, अभिषेक प्रजापति, नरेश रजक, जालमसिंह, नर्मदाप्रसाद पटेल लल्ला, रघुनाथ प्रसाद आदि की उपस्थिति रही।
इन्हें मिली स्कूटर: पूर्व विस अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने विधायक निधि से करनसिंह धर्वे ग्राम करहैआ (देवनगर), प्रमोद कुमार शेडपिपरिया, ब्रजेश ठाकुर बटका (सिलवानी) ,संजीत गौड़ ग्राम जैतपुर, परमलालसिंह गौड़ ग्राम बगलईउजर, हरप्रसाद गौड़ ग्राम बकोरी, बालकिशन ठाकुर ग्राम बिजोरी, आशीष गौड़ गोटेगांव खेड़ा, ओमकार राजपूत ग्राम बवरिया, अभिलाषा सेन गोटेगांव को स्कूटर प्रदान की।