Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : बिजली बिल अदा न करने पर 45 के कनेक्शन काटे, 16 बकायादारों के खाते सीज

नरसिंहपुर। बिजली बिल अदा न करने वालों के खिलाफ विद्युत वितरण नरसिंहपुर संभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए जहां 45 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे तो वहीं 11 को कुर्की का नोटिस दिया, 16 बड़े बकायादारों के खाते सीज किए गए।
कार्यपालन अभ्ाियंता यूएस पाराशर के मार्गदर्शन में गठित टीम ने आमगांव वितरण केंद्र में बिल की बकाया राशि वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया। इसके अंतर्गत 3 सदस्यीय टीम ने क्रमश: नयाखेड़ा, आमगांव व मोहद मुख्यालय में वसूली की कार्रवाई की। इसमें 45 उपभोक्ताओं पर 2 लाख 47 हजार रुपये बकाया होने के चलते उनके बिजली कनेक्शन तत्काल काटे गए। 11 उपभोक्ताओं के घर परिसर में कुर्की के नोटिस चस्पा किए गए। वहीं 16 बड़े बकायादारों के बैंक खाते सीज करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कृषि उपभोक्ताओं के विरुद्ध लंबित बकाया राशि होने के कारण स्टार्टर व डोरी जब्त करते हुए 52 उपभोक्ताओं से 2 लाख 55 हजार रुपये भी वसूले गए। बताया गया कि आमगांव वितरण केंद्र में कुल 2546 घरेलू उपभोक्ताओं पर 22 लाख 84 हजार रुपये, गैर घरेलू 53 उपभोक्ताओं पर 2 लाख 63 हजार, औद्योगिक 62 कनेक्शनों पर 6 लाख 39 हजार व कृषि पंप से संबंधित 1322 उपभोक्ताओं पर सर्वाधिक 99 लाख 33 हजार रुपये बिजली का बिल बकाया है। कनिष्ठ अभियंता द्रगपाल बुंदेला ने उपभोक्ताओं से अपने बिलों का समय पर भुगतान करने कहा है, चेतावनी दी है कि बिल न देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।