उल्लेखनीय है कि सींगरी नदी पुनर्जीवन अभियान के अंतर्गत नदी गहरीकरण, घाट निर्माण, नदी के किनारे- किनारे नदी दर्शन पथ निर्माण, तट की स्वच्छता, फुलवारी लगाने आदि के कार्यों के माध्यम से नदी को पुनर्जीवित और सदानीरा बनाने की पहल आमजन की सहभागिता व सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
सींगरी नदी पुनर्जीवन अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केके भार्गव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद जयनारायण शर्मा, जनपद व नगरीय निकाय का अमला, ग्राम पंचायत नकटुआ के प्रतिनिधि, विभिन्न स्वैच्छिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
भारत विकास परिषद, मधुर फाउंडेशन, एडहॉक संस्था, गायत्री परिवार, संस्कृत गुरूकुलम, नगर विकास समिति, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पेंशनर्स समाज, वरिष्ठ नागरिक मंच, बाबा घाट विकास समिति के सदस्यों, सुनील कोठारी, शशिकांत मिश्रा, एसके चतुर्वेदी, स्वतंत्र कोठारी समेत नागरिकों ने नदी दर्शन पथ निर्माण के कार्य की शुरूआत श्रमदान करके की। श्रमदान के पश्चात नदी पुनर्जीवन की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
सीईओ जिला पंचायत श्री भार्गव ने अभियान में सहभागिता व सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे भी सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।