कार्यक्रम में कलेक्टर वेदप्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव, एसडीएम राधेश्याम बघेल के अलावा सुनील कोठारी, ठा. राजीव सिंह, बंटी सलूजा, हरगोविंद पटेल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
दमोह में आयोजित मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितलाभ वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उदबोधन का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इस मौके पर अतिथियों, लाभार्थियों, किसानों और नागरिकों ने एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण को देखा व सुना। मुख्यमंत्री ने विभिन्न् जिलों के लाभार्थी किसानों से सीधा संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने यहां सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के करीब 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की।
रास सदस्य ने गिनाईं उपलब्धियां
कृषि उपज मंडी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य श्री सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष दो- दो हजार रुपये की 3 समान किश्तों में 6 हजार रुपये और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में प्रत्येक वर्ष दो- दो हजार रुपये की दो समान किश्तों में चार हजार रुपये देने इस तरह हर साल किसान के खाते में 10 हजार रुपये देने का प्रावधान किया है। केंद्र व राज्य सरकार गांव, गरीब और किसान की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। एक जिला- एक उत्पाद के अंतर्गत जिले के किसानों को गुड़ और तुअर दाल के अच्छे दाम मिलना शुरू हो गए हैं। केंद्र एवं राज्य शासन का लक्ष्य किसानों की आमदनी को वर्ष 2022 तक दोगुना करना है। नए कृषि कानून किसानों की बंदिशों को समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक जालम सिंह पटैल के प्रयासों से करीब 4450 करोड़ रुपये लागत की चिनकी उदवहन सिंचाई परियोजना का लाभ नरसिंहपुर सहित आसपास के जिलों को मिलेगा। उन्होंने पानी एवं बिजली के विवेकपूर्ण उपयोग करने पर जोर दिया।
सीएम के प्रति विधायक ने जताया आभार
विधायक श्री पटैल ने कहा कि प्रदेश में पहले जहां साढ़े 7 लाख हेक्टेयर सिंचाई सुविधा थी, अब 41 लाख हेक्टेयर में किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल रही है। इसे बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य वर्ष 2014 के बाद से लगातार बढ़ाया गया है। नए कृषि कानून पूरी तरह से किसानों के हित में है। फसलों पर आगे भी न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता रहेगा। कृषि मंडियां बंद नहीं होंगी, पहले की तरह संचालित होंगी। कांट्रेक्ट फॉर्मिंग सिकमी की तरह है, यह किसानों के लिए लाभदायक है। उन्होंने मुख्यमंत्री को चिनकी उदवहन सिंचाई परियोजना स्वीकृत करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इससे नरसिंहपुर और आसपास के जिलों को लाभ मिलेगा। कोई गांव डूब में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे जरूर लगवाएं। कोविड- 19 टीकाकरण विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है।
किसानों की चिंता कर रही सरकार
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने कहा कि केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार सभी किसानों की चिंता कर रही है। प्रदेश सरकार किसानों एवं सर्वहारा वर्ग के हित में काम करने वाली सरकार है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को हर साल 10 हजार रुपये की राशि उनके खाते में मिलेगी। इससे छोटे एवं मध्यम वर्ग के किसानों को बहुत सहूलियत होगा। इसके पूर्व कार्यक्रम के शुरुआत में राज्यसभा सदस्य व नरसिंहपुर विधायक समेत अन्य अतिथियों ने कन्या पूजन किया।