गोटेगांव: 41 बकायादारों के कनेक्शन कटे, 13 घरों में कुर्की के नोटिस चस्पा

0

नरसिंहपुर। जिले भर में विद्युत वितरण कंपनी का बकाया बिजली बिल वसूलने अभियान चल रहा है। जिसमें कनेक्शन काटने से लेकर कुर्की, खाते सीज करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। कार्यपालन अभियंता यूएस परमार के मार्गदर्शन में गोटेगांव ग्रामीण वितरण केंद्र की टीम ने मुरदई, बेलखेड़ी मुआंर, कमोद, परसबाड़ा, राखी एवं खोबी ग्राम में वसूली कार्रवाई की। जिसमें 41 ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए जिन पर 2.27 लाख रूपये बिल बकाया था। साथ ही 13 बकायादारों के घरों में कुर्की के नोटिस चस्पा करने के साथ्ा ही 12 बड़े बकायादारों के खाते सीज करने की कार्रवाई की गई।
विद्युत विभाग के अमले द्वारा की जा रही वसूली कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप की स्थिति बनी है। गांव-गांव चल रही कार्रवाई के दौरान कई बकायादार अमले को आते देख राशि जमा करने भ्ाी आगे आ रहे है। गोटेगांव ग्रामीण वितरण केंद्र के ग्रामों में अमले ने करीब 54 बकायादार उपभोक्ताओं के डोरी, स्टाटर जब्त करने के साथ ही 2.51 लाख रूपये की राशि वसूल की। केंद्र प्रभारी जीपी चौकसे के अनुसार केंद्र में 5658 घरेलू उपभोक्ताओं पर 33.29 लाख, 143 गैर-घरेलू कनेक्शन पर 17.03 लाख, 31 औद्योगिक कनेक्शन पर 2.9 लाख एवं 1808 कृषि कनेक्शन पर 196.46 लाख रूपये की राशि बकाया है। सभी बकायादारों से कहा जा रहा है कि वह समय पर बिल जमा करते हुए कार्रवाई से बचें। कार्रवाई में सहायक अभियंता राजेंद्र अरसिया सहित अन्य कर्मचारियों की टीम शामिल रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat