नरसिंहपुर। गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर चैन्न्ई से छपरा जाने वाली गंगा कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने अचानक एक युवक ने आकर बीते मंगलवार की शाम मौत को गले लगा लिया। मृतक को बचाने के लिए ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने का प्रयास भी किया था ताकि उसकी जान बच सके लेकिन जब तक ट्रेन के पहिए पूरी तरह थमते युवक दम तोड़ चुका था। घटना के बाद जीआरपी ने ट्रेन के नीचे आए मृतक के शव को निकलवाया और मर्ग कायम कर शिनाख्ती के लिए कार्रवाई की। इस दौरान ट्रेन करीब 30 मिनट तक स्टेशन पर ही लूप लाइन में खड़ी रही।
गाडरवारा जीआरपी थाना के एएसआइ बीके कोल ने बताया कि गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर मेन लाइन में मालगाड़ी खड़ी थी। जब मंगलवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे चैन्न्ई से छपरा जाने वाली गंगा कावेरी एक्सप्रेस जैसे ही लूप लाइन से निकली तो गाडरवारा गांधी वार्ड निवासी महेश पिता रामफल जाटव 36 ने ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। अधिकारी ने बताया कि लोको पायलट ने युवक को बचाने का प्रयास करते हुए ट्रेन को रोका था लेकिन युवक की जान नहीं बच सकी। मृतक का शव ट्रेन के नीचे होने से उसे निकालने की कार्रवाई दौरान ट्रेन करीब 30 मिनट तक रूकी रही। जब शव निकाल लिया गया तो ट्रेन को रवाना किया गया। मृतक की शिनाख्ती और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है।