Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: अतिक्रमण से जूझ रही सींगरी नदी क्षेत्र व नरसिंह मंदिर तालाब का सीमांकन करेगी विशेष टीम

नरसिंहपुर। लंबे समय बाद सींगरी नदी क्षेत्र के साथ ही प्राचीन नरसिंह मंदिर तालाब का सीमांकन कराने की कार्रवाई शुरू होगी। इसके लिए कलेक्टर वेदप्रकाश ने टीम गठित की है।  जिले में सींगरी नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत नदी पथ उपचार पथ निर्माण, घाट निर्माण, पौधरोपण, गहरीकरण व सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाने हैं।
सीमांकन कार्य के लिए गठित इस टीम में राजस्व निरीक्षक विनीत साहू, सहायक राजस्व निरीक्षक राजेश जाट, पटवारी रमीज बेग व नितिन यादव, उपयंत्री शिवराज सिंह कौरव व सचिव ग्राम पंचायत नकटुआ राजेश नेमा को शामिल किया गया है। यह टीम सींगरी नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत नदी पथ उपचार के लिए नदी क्षेत्रफल का एवं प्राचीन नरसिंह मंदिर तालाब का सीमांकन कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर सीमांकन संबंधी दस्तावेज सीईओ जिला पंचायत  को सौंपेगी। इसके लिए कलेक्टर ने निर्देशित किया है।
पुनर्जीवन कार्यक्रम में शासकीय सेवकों की होगी भागीदारी- सींगरी नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम में शासकीय-सामाजिक जन भागीदारी अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा है कि इसमें सामाजिक संगठनों के साथ-साथ शासकीय सेवकों की भागीदारी भी आवश्यक है। इसके लिए कलेक्टर ने 19 मार्च से 27 अप्रैल तक की अवधि के लिए तिथि एवं विभागवार शासकीय सेवकों के लिए ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के लिए 19 मार्च, पुलिस के लिए 20 मार्च, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत नरसिंहपुर के लिए 22 मार्च, वन विभाग के लिए 23 मार्च, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के लिए 24 मार्च, खनिज विभाग के लिए 25 मार्च, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के लिए 26 मार्च, आबकारी विभाग के लिए 27 मार्च, खाद्य विभाग एवं नागरिक आपूर्ति निगम के लिए 30 मार्च, पशु चिकित्सा विभाग के लिए 31 मार्च, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए एक अप्रैल, उद्यानिकी विभाग के लिए 3 अप्रैल, आदिम जाति कल्याण विभाग के लिए 5 अप्रैल, जनअभियान परिषद के लिए 6 अप्रैल, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण व सामाजिक न्याय विभाग के लिए 7 अप्रैल, शिक्षा विभाग के लिए 8 अप्रैल, सैनिक कल्याण विभाग के लिए 9 अप्रैल, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के लिए 10 अप्रैल, योजना एवं सांख्यिकी व श्रम विभाग के लिए 12 अप्रैल, खेल विभाग के लिए 15 अप्रैल, लोक निर्माण विभाग के लिए 16 अप्रैल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लिए 17 अप्रैल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के लिए 19 अप्रैल, जल संसाधन विभाग के लिए 20 अप्रैल, रानी अवंती बाई लोधी सागर बरगी परियोजना के लिए 22 अप्रैल, एनवीडीए के लिए 23 अप्रैल, श्रम विभाग के लिए 24 अप्रैल, विद्युत-ऊर्जा विभाग के लिए 26 अप्रैल और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 27 अप्रैल की तारीख तय की है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि उक्त तारीख को संबंधित विभाग प्रमुख अधीनस्थ शासकीय सेवकों के साथ प्रात: 8 बजे से 9.30 बजे तक श्रमदान करेंगे और अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराकर पथ निर्माण, घाट निर्माण, पौध रोपण, नदी गहरीकरण व सौंदर्यीकरण और प्राचीन नरसिंह तालाब आदि के कार्य में सहयोग देंगे। इसके लिए सीएमओ नरसिहपुर के मोबाइल नंबर 9826394948 पर संपर्क किया जा सकता है।