Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: समर्थन मूल्य पर चना-मसूर की खरीदी जिले में 28 केंद्रों पर 22 मार्च से

नरसिंहपुर। जिले में रबी विपणन वर्ष 2021- 22 में चना व मसूर की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य 22 मार्च से 15 मई तक किया जाएगा। कलेक्टर वेदप्रकाश ने जिले में चना व मसूर के उपार्जन के लिए 28 उपार्जन केंद्र निर्धारित किए हैं।
नरसिंहपुर-करेली-गोटेगांव में यहां उपार्जन: नरसिंहपुर तहसील में सेवा सहकारी समिति उमरिया के अंतर्गत न्यू मंडी गोदाम क्रमांक 01 नरसिंहपुर, प्राथमिक सहकारी समिति सगौनी के अंतर्गत न्यू मंडी गोदाम 01 नरसिंहपुर, प्राथमिक सहकारी समिति कोसमखेड़ा के अंतर्गत आरआर आसवानी वेयर हाऊस नरसिंहपुर, नरसिंह फारमर्स क्राप प्रोड्यूसर कंपनी नरसिंहपुर के अंतर्गत श्री नारायण वेयर हाऊस मुंगवानी को, तहसील करेली में प्राथमिक सहकारी समिति मड़ेसुर केन्द्र क्रमांक 01 के अंतर्गत एमपीडब्ल्यूएलसी 3 सी करेली बस्ती, प्राथमिक सहकारी समिति मड़ेसुर केंद्र क्रमांक 02 के अंतर्गत एमपीडब्ल्यूएलसी 3 सी करेली बस्ती, प्राथमिक सहकारी समिति रांकई व सहकारी विपणन समिति खुलरी के अंतर्गत नायक देवी प्रभा वेयर हाऊस लिंगा, सेवा सहकारी समिति लिंगा के अंतर्गत नर्मदा वेयर हाऊस बरमान और तहसील गोटेगांव में प्राथमिक सहकारी समिति खमरिया केन्द्र क्रमांक 01 व 02 के अंतर्गत सांई श्रद्धा वेयर हाऊस गोटेगांव, प्राथमिक सहकारी समिति उमरिया केन्द्र क्रमांक 01 व 02 के अंतर्गत हुकुमचंद वेयर हाऊस श्रीनगर, प्राथमिक सहकारी समिति बढ़ैयाखेड़ा केन्द्र क्रमांक 01 व 02 के अंतर्गत जीपी वेयर हाऊस रहली को उपार्जन केंद्र बनाया गया है।
तेंदूखेड़ा-गाडरवारा में यहां उपार्जन: तेंदूखेड़ा तहसील में सेवा सहकारी समिति ढिलवार केंद्र क्रमांक 01 व 02 के अंतर्गत हरिओम वेयर हाऊस जमुनिया, सेवा सहकारी समिति सर्रा के अंतर्गत मंडी गोदाम तेंदूखेड़ा, प्राथमिक सहकारी समिति बिलहेरा के अंतर्गत रघुवंशी वेयर हाऊस राजमार्ग और तहसील गाडरवारा में प्राथमिक सहकारी समिति मड़गुला केन्द्र क्रमांक 01 व 02 के अंतर्गत नागपाल वेयर हाऊस गाडरवारा, सहकारी विपणन समिति गाडरवारा केंद्र क्रमांक 01 व 02 के अंतर्गत कृष्णा वेयर हाऊस गाडरवारा, प्राथमिक सहकारी समिति बोहानी केंद्र क्रमांक 01 व 02 के अंतर्गत डीएमओ मंडी गोदाम गाडरवारा, प्राथमिक सहकारी समिति महगुवांखुर्द केन्द्र क्रमांक 01 व 02 के अंतर्गत स्वामी वेयर हाऊस कामती- पिठहरा और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति शाहपुर के अंतर्गत शाहपुर वेयर हाऊस शाहपुर को खरीदी केंद्र बनाया गया है।