नरसिंहपुर: कलेक्टर से छैनाकछार के ग्रामीण बोले- सरपंच, सचिव व सहायक ने किया भ्रष्टाचार, खूब कर रहे घूसखोरी

0

 

सालीचौका। ग्राम पंचायत छैनाकछार ए के अंतर्गत गोशाला निर्माण में अनियमितता का मामला सुर्खियों में है।

नरसिंहपुर। ‘साहब ग्राम पंचायत छैनाकछार ए में जितने निर्माण हुए हैं, उसमें भारी भ्रष्टाचार किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को किस्तें देने में सचिव व रोजगार सहायक द्वारा घूस ली गई है। इस मामले की यदि निष्पक्ष जांच कराएंगे तो सब सच सामने आ जाएगा।” ये आरोप गत दिवस कलेक्टर वेदप्रकाश को शिकायत करते हुए चीचली जनपद के अंतर्गत छैनाकछार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कही। उन्होंने अपने शपथ पत्र के जरिए पंचायत के पदाधिकारियों पर आरोप लगाए।
अपनी शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि जनपद चीचली की ग्राम पंचायत छैनाकछार ए में सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है। इसके चलते कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल सका है। शिकायत में बताया गया है कि पंचायत में मनरेगा के तहत तालाब, गोशाला, नयाखेड़ा में श्मशान घाट निर्माण समेत कई सड़कों को कागजों पर ही बना दिया गया है।


सूचना के अधिकार में नहीं दे रहे जानकारी: शिकायत करने पहुंचे सतीश गौरव ने बताया कि ग्राम पंचायत में हुए निर्माणों के संबंध में उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी तो सचिव ने गुमराह करना शुरू कर दिया। पहले सचिव ने एक पत्र दिया जिसमें 3740 छायाप्रतियां होना बताकर 18 हजार 700 रुपये जमा कराने कहा गया। जब वह राशि जमा करने पंचायत कार्यालय पहुंचा तो सचिव ने राशि लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद 9 नवंबर 2020 में आवेदक को नया पत्र दिया गया जिसमें 7 हजार 480 रुपये जमा करने कहा गया लेकिन सचिव ने इस बार भी राशि जमा नहीं की।
जांच में हुआ भ्रष्टाचार का खुलासा: कलेक्टर को दी शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मंे की गई शिकायतों पर जिला पंचायत के सीईओ कमलेश भार्गव ने ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों की जांच करने एक टीम गठित की थी। जिसमें जनपद चीचली के अधिकारी जांच करने मौके पर गए थे। जांच में हितग्राहीमूलक योजनाओं में व्यापक लापरवाही रोजगार सहायक द्वारा करना पाया गया। वहीं नयाखेड़ा का श्मशान घाट अनुपयोगी भी मिला। पौधरोपण ग्राम पंचायत द्वारा नहीं किया गया। सड़क निर्माण व पीएम आवास योजना में भी भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई थी। मौका स्थल का पंचनामा बनाकर उपयंत्री एके शुक्ला द्वारा जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया गया है।
शपथ पत्र देकर बोले ग्रामीण- जमकर ली रिश्वत: कलेक्टर को दी शिकायत में छैनाकछार के ग्रामीण मस्तु यादव पिता चंद्रबली ने बाकायदा शपथ पत्र देकर ग्राम पंचायत सचिव राजेंद्र वर्मा व रोजगार सहायक सुनील कौरव पर पीएम आवास की किस्तों को जारी करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने की बात कही है। शपथ पत्र में आरोप है कि अंतिम किस्त के भुगतान के लिए और अधिक रुपयों की मांग की जा रही है।
इन्होंने की शिकायत: कलेक्टर वेदप्रकाश के समक्ष शपथ पत्र के साथ शिकायत करने वालों में छैनाकछार ए पंचायत के सतीश कौरव, पवन कौरव, आशीष ठाकुर, मंगल ठाकुर, बुल्ला कौराव, मस्तु यादव आदि ने शिकायत की है। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

इनका ये है कहना
्राम पंचायत छेनाकछार ए के निर्माण में हुई गड़बड़ी आदि का जांच प्रतिवेदन जनपद चीचली के सीईओ द्वारा मेरे पास भेजा जा रहा है। छुटि्टयों के कारण नहीं आ पाया था, सोमवार 22 मार्च को प्रतिवेदन देखकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
कमलेश कुमार भार्गव, सीईओ, जिला पंचायत नरसिंहपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat