Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: लावारिस खड़े ट्रक में पुलिस ने अंदर झांका तो ठूंस-ठूंस कर भरे मिले 26 मवेशी, एक की मौत 

सिहोरा। मनकवारा रोड पर खड़ा ट्रक जिसमें मवेशी भरे हुए मिले।

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर सिहोरा उपथाना के तहत आने वाली मनकवारा-बरांझ सड़क पर दो दिन से एक ट्रक लावारिस खड़ा था। इसकी सूचना पाकर जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। ट्रक के अंदर झांकने पर पुलिस को 26 मवेशी ठूंस-ठूंसकर भरे मिले। एक-एककर जब सबको नीचे उतारा गया तो पता चला कि एक मवेशी की मौत हो गई है। 25 मवेशियों को पुलिस ने गाडरवारा की गोशाला भेजा है। शुक्रवार की देर रात से चली पुलिस की कार्रवाई शनिवार की सुबह तक चलती रही। पुलिस वाहन मालिक व चालक की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार मनकवारा-बरांझ सड़क पर ट्रक क्रमांक एमएच 40 वाय 3560 पिछले दो दिन से लावारिस हालत में सड़क किनारे खड़ा था। ग्रामीणों ने जब मामले की सूचना सिहोरा पुलिस को दी तो पुलिस जांच करने पहुंची। उपथाना प्रभारी यादवेंद्र मरावी ने अमले के साथ ट्रक की जांच करते हुए ट्रक में भरे मवेशियों को निकलवाने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि ट्रक में काफी निर्ममता के साथ मवेशियों को भरा गया था जिसमें एक मवेशी मृत पाया गया। शेष 25 मवेशियों की भी पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर जांच कराई गई है। सभी मवेशियों को गाडरवारा की गोशाला भेजा गया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक गोविंद नागेश, रूपराम इमने, राजेश गुप्ता, शिवकुमार ठाकुर, माखन यादव, योगेंद्र जाटव सहित ग्रामीण सुजान कौरव, समर्थ कौरव आदि का सहयोग रहा।
ग्रामीणों ने किया भूसा-पानी का इंतजाम: ट्रक में भरे मवेशियों की हालत जब ग्रामीणों ने देखी तो उन्होंने तत्काल संवेदना के साथ भूसा-पानी का इंतजाम किया और मौके पर ही मवेशियों के लिए भूसा-पानी लाकर रखा। ग्रामीणों का कहना रहा कि क्षेत्र से मवेशियों का अवैध परिवहन लंबे समय से हो रहा है। जिस पर रोक लगाई जाए और संदिग्ध तौर पर जो वाहन क्षेत्र में आवागमन करते हैं उनकी जांच की जाए।