Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: पिछला बकाया समय पर अदा करने वाले किसानों को ही मिलेगा शून्य फीसद पर नया कर्जा

शून्य फीसद ब्याज पर फसल ऋ ण लेने डोर टू डोर संपर्क करते सहकारी बैंक के कर्मचारी।

नरसिंहपुर। सहकारी समितियों के माध्यम से संचालित प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी शून्य प्रतिशत फसल ऋण योजना का लाभ्ा अब उन्हीं किसानों को मिलेगा जो देय तिथि पर राशि जमा करेंगे। खरीफ सीजन में यह तिथि 28 मार्च घ्ाोषित की गई है। योजना का लाभ्ा जिले के किसानों को मिल सकें, इसके लिए सहकारी बैंक व संबद्ध समितियों द्वारा ग्रामीण अंचलों में डोर टू डोर किसानों से संपर्क किया जा रहा है। कृषक भ्ाी शासन की इस योजना का लाभ्ा लेने के लिये प्रोत्साहित हो रहे हैं। अंतिम तिथि के पूर्व संचालित अभ्ाियान में किसान सोसायटियों में पहुंच कर अपनी अदायगी कर रहे है। बीते तीन दिनों में करीब 3।00 करोड रू। की अदायगी स्वस्पूर्थ भ्ााव से किसानों द्वारा की गई है।

सहकारी समितियों द्वारा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन कृषि ऋण मुहैया कराया जाता है। खरीफ सीजन में फसल ऋण लेने वाले किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज योजना के संबंध में शासन द्वारा नए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को केंद्र सरकार 3 प्रतिशत प्रोत्साहन, राज्य सरकार 4 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज सहायता प्रदान करेगी। इसके अलावा प्रत्येक कृषक को सामान्य ब्याज  अनुदान राज्य सरकार से 1।5 प्रतिशत की जगह अब 1 प्रतिशत तथा केंद्र सरकार से 2 प्रतिशत भ्ाी लाभ्ा प्राप्त होगा इसके विपरीत समय पर ऋण नहीं चुकाने वाले डिफाल्टर कृषकों को केंद्र सरकार से 3 प्रतिशत और राज्य सरकार से 4 प्रतिशत सहायता की पात्रता नहीं होगी। इसके अलावा उसे 7 प्रतिशत ब्याज का भ्ाुगतान भ्ाी करना होगा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से संबंधित 104 सोसायटी द्वारा पिछले एक पखवाड़े से लगातार ग्रामीण अचंलों में संपर्क अभ्ाियान संचालित किया जा रहा है। इस वर्ष जिले में सोसायटियों द्वारा खरीफ सीजन में राशि 211 करोड़ रुपये व रबी सीजन में 151 करोड़ रुपये अल्पकालीन फसल ऋ ण कृषकों को वितरित किया गया है।
फोटो- 20 एनएसपी 29-नरसिंहपुर। शून्य फीसद ब्याज पर फसल ऋ ण लेने डोर टू डोर संपर्क करते सहकारी बैंक के कर्मचारी।